Ghaziabad News : गाजियाबाद में बिना फिटनेस के दौड़ रही 127 स्कूली बसें, आरटीओ ने डीएम को भेजी सूची

UPT | गा​जियाबाद में बिना फिटनेस दौड़ रही स्कूल बसें।

Aug 10, 2024 02:49

आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह गौर ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिस स्कूली वाहन की फिटनेस ना हो ऐसे वाहनों में अपने बच्चों का ना भेजें। जिससे कि स्कूल प्रबंधक उन वाहनों की फिटनेस कराये।

Short Highlights
  • स्कूली वाहनों के फिटनेस ना कराने वालों पर सख्ती 
  • आरटीओ अधिकारी ने जिलाधिकारी को कार्यवाही के लिए पत्र 
  • बच्चों को बिना फिटनेस वाली बसों में ना भेजने की अपील 
Ghaziabad News : प्रदेश में आए दिन हो रहे स्कूली बसों के हादसों को देखते हुए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से समीक्षा बैठक प्रस्तावित है। जिसके मद्देनज़र सभी जिलों को अवगत कराना होगा कि उनके यहां पर स्कूली बसों का फिटनेस हो चुका है। लेकिन गाजियाबाद जिले में अभी तक कुल 127 स्कूली बसें ऐसी है, जिन्होंने अभी तक वाहनों का फिटनेस नहीं कराया है।

स्कूली बसों के संबंध में नोटिस निर्गत किए गए
परिवहन विभाग, गाजियाबाद द्वारा उक्त सभी 127 स्कूली बसों के सम्बन्ध में न केवल नोटिस निर्गत किये गये हैं तथा स्कूलों का थानावार विभाजन करते हुए अधिकारियों को स्कूलों में जाकर व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करते हुए अनफिट स्कूल बसों को फिटनेस प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसी के साथ आरटीओ की प्रवर्तन टीमें भी सड़क पर चेकिंग के दौरान ऐसे स्कूली वाहन जिनके फिटनेस समाप्त है। उनके संचालन को प्रतिबन्धित करने हेतु प्रवर्तन कार्यवाही भी कर रही हैं।

वाहनों के पंजीयन निलंबन की कार्रवाई कार्यालय स्तर पर जारी
आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद केडी सिंह गौर ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद स्कूली वाहनों के पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही कार्यालय स्तर पर जारी है। उन्होंने डीएम को लिखे पत्र में जानकारी दी है कि इसके बावजूद भी कार्यवाही होने पर उक्त बसों के संचालन होने से इन्कार नहीं किया जा सकता और स्कूली प्रबन्धकों,प्रधानाचार्यों से सम्पर्क करने के बावजूद भी कतिपय स्कूल प्रबन्धन अभी भी वाहनों का फिटनेस नहीं करा रहे हैं।

आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद ने जिलाधिकारी को पत्र
आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि इस कार्य में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, जिला विद्यालय निरीक्षक / बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रूचि लिया जाना अपेक्षित है। यह भी अनुरोध है कि उक्त अधिकारियों को डीएम स्तर से कड़े निर्देश जारी किये जाये कि पत्र के साथ संलग्न स्कूली वाहनों के फिटनेस कराने हेतु प्रबन्धकों को न केवल कड़ाई पूर्वक फिटनेस कराने के लिये निर्देशित करें, बल्कि नोटिस प्रेषित करने के बावजूद भी फिटनेस न कराने वाले स्कूलों की मान्यता निरस्त करने के सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।

ऐसे वाहनों में अपने बच्चों को ना भेजें
आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह गौर ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिस स्कूली वाहन की फिटनेस ना हो ऐसे वाहनों में अपने बच्चों का ना भेजें। जिससे कि स्कूल प्रबंधक उन वाहनों की फिटनेस कराये। जिससे वाहन दुर्घटना होनी की सम्भावना नहीं रहेगी। इससे बच्चे सुरक्षित सफर कर पाएंगे। अगर स्कूल प्रबंधक वाहनों का फिटनेस नहीं करायें तो उसके लिए विभागीय पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

Also Read