बदलता उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में बनेगा सिटी लॉजिस्टिक पार्क, मिलेगी जाम से राहत, खुलेंगे रोजगार के रास्ते

UPT | गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में बैठक करते जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स।

Jan 25, 2025 12:57

सिटी लॉजिस्टिक प्लान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर आरआरटीएस कॉरिडोर के पास बनाए जाने की योजना है।

Short Highlights
  • 27 जनवरी को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा सिटी लॉजिस्टिक प्लान
  • गाजियाबाद में बनाया जाएगा सिटी लॉजिस्टिक पार्क
  • सिटी लॉजिस्टिक पार्क के तहत बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर और पार्किग स्थल
Ghaziabad GDA News : गाजियाबाद में सिटी लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए जीडीए ने सिटी लॉजिस्टिक प्लान बनकर तैयार किया है। जो कि आगामी 27 जनवरी को होने वाली जीडीए बोर्ड बैठक में अनुमति के लिए पेश किया जाएगा। जीडीए बोर्ड बैठक में अनुमति मिलने के बाद सिटी लॉजिस्टिक पार्क पर काम शुरू किया जाएगा। सिटी लॉजिस्टिक पार्क के तहत जिले में दो लॉजिस्टिक पार्क, दो ट्रांसपोर्ट नगर और ट्रकों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। सिटी लॉजिस्टिक पार्क के लिए मास्टरप्लान 2031 में लैंड यूज को बदल दिया है।

सिटी लॉजिस्टिक पार्क से छोटे वाहनों से होगी शहर में सप्लाई
सिटी लॉजिस्टिक प्लान तैयार होने से शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी। सिटी लॉजिस्टिक पार्क बनने से भारी वाहन शहर के अंदर नहीं आएंगे। लॉजिस्टिक पार्क से समान की सप्लाई छोटे वाहनों के जरिए शहर में की जाएगी। लॉजिस्टिक पार्क के साथ वेयरहाउस बनाए जाने से रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे। बता दें प्रदेश सरकार ने 2021 में सात जिले में सिटी लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाने का निर्देश दिया गया। इन सात जिलों में से एक गाजियाबाद भी शामिल था। गाजियाबाद में सिटी लॉजिस्टिक पार्क के बनाए जाने के निर्देश के बाद जीडीए ने एक निजी एजेंसी से सिटी लॉजिस्टक प्लान की रिपोर्ट तैयार करवाई थी।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे लॉजिस्टिक पार्क
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे लॉजिस्टिक पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव है। जीडीए ने इसके लिए डासना में 40 एकड़ जमीन चिह्नित की है। वहीं लोनी के फतेहाबाद इंडस्ट्रियल इलाके में 60 एकड़ जमीन ट्रकों की पार्किंग के लिए चिहिंत की गई है। इससे शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। वहीं लॉजिस्टिक पार्क में बड़ी कंपनियों के गोदाम बनने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया
लोनी की ट्रकों की पार्किंग को दिल्ली-देहरादून से लिंक किया जाएगा। जबकि डासना वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस और एनएच-9 से कनेक्ट किया जाएगा। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि सिटी लॉजिस्टिक प्लान अनुमति के लिए आगामी बोर्ड में रखा रखा जाएगा। इसके तहत दो लॉजिस्टिक पार्क, 2 ट्रांसपोर्ट नगर और तीन ट्रक पार्किंग स्थल का प्लान तैयार किया है।

अभी ट्रकों की पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं
गाजियाबाद ट्रासपोर्टेशन का एक बहुत बड़ा हब है। उत्तरी भारत ही नहीं बल्कि देश के सभी प्रमुख शहरों के लिए यहां से ट्रकों का संचालन किया जाता है। ऐसे में गाजियाबाद में अभी तक ट्रकों की पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में ट्रक चालक वाहनों को हाईवे और एक्सप्रेसवे के किनारे पार्क करते हैं। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। अब शहर में तीन स्थलों पर ट्रक पार्किंग होगी तो समस्या से राहत मिलेगी। ट्रक पार्किंग स्थल मोरटा, टीला मोड़ फर्रुखनगर रोड और भोजपुर में बनाए जाने की योजना है।

आरआरटीएस कॉरिडोर के पास ट्रांसपोर्टनगर
सिटी लॉजिस्टिक प्लान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर आरआरटीएस कॉरिडोर के पास बनाए जाने की योजना है। इसके लिए दो जगह का लैंडयूज बदला गया है। शहर के अंदर आवागमन आसान होगा।

Also Read