Ghaziabad News : स्पेन में एमबीबीएस के नाम पर एक कराेड़ से अधिक की धोखाधड़ी, कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज

फ़ाइल फोटो | स्पेन में एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी

Jul 09, 2024 10:43

ठगों ने गाजियाबाद के एंजल मॉल के दो कमरों में द इंटरनेशनली नाम से ऑफिस बनाया हुआ था। ठगो ने सोशल मीडिया पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से संपर्क कर एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर रकम हड़पी।

Short Highlights
  • एंजल मॉल में द इंटरनेशनली नाम से बनाया फर्जी ऑफिस
  • सोशल मीडिया पर संपर्क कर अभिभावकों और छात्रों से रकम हड़पी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना के नाम विज्ञापन देकर की ठगी 
Ghaziabad News : गाजियाबाद के कौशांबी में ठगों ने स्पेन में एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर छ़ात्रों और अभिभावकों से एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने छात्र-छात्राओं को स्पेन में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने का झासा दिया था।  ठगों ने गाजियाबाद के एंजल मॉल के दो कमरों में द इंटरनेशनली नाम से ऑफिस बनाया हुआ था। ठगो ने सोशल मीडिया पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से संपर्क कर एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर रकम हड़पी। ठगों ने छात्रों को फर्जी कागजात देने के बाद अपना ऑफिस बंद कर दिया। पीड़ित प्रमोद राघवन ने कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना में एमबीबीएस कराने का विज्ञापन
प्रमोद राघवन ने बताया कि सितंबर 2023 में सोशल मीडिया पर उनकी बेटी ने स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना में एमबीबीएस कराने का विज्ञापन देखा। जहां से नंबर लेकर उन्होंने मुंबई निवासी एजेंट ओंकार जिला से बात की। ओंकार ने उन्हें एंजल मॉल में द इंटरनेशनली के नाम के ऑफिस के बारे में जानकारी दी। ऑफिस में राहुल गौतम, विवेक, अर्चना गौतम, हिमांशी, सागर, पुष्पक और शिशुपाल मिले और उनसे बातचीत हुई थी।

पहली किश्त में डेढ़ लाख रुपये, दूसरी किश्त में साढ़े सात लाख रुपये जमा कराए
आरोपियों ने बताया कि वो स्पेन की यूनिवर्सिटी में यूनिड एंट्रेंस पेपर, होमो लोगोशन और क्रेडिट सिस्टम के बिना एमबीबीएस में एडमिशन दिलाते हैं। उन्हें झांसा दिया कि स्पेन में एमबीबीएस के लिए स्पेनिश भाषा ए वन से लेकर बी टू लेवल को छह माह में कराएंगे। जबकि यह कोर्स एक साल का  है। उनसे दाखिला कराने के लिए पहली किश्त में डेढ़ लाख रुपये, दूसरी किश्त में साढ़े सात लाख रुपये जमा कराए थे। उसके बाद फिर सात हजार का डीडी बनवाया। बाद में राहुल, विवेक और अर्चना ने उनकी बेटी का मुंबई स्थित नरीमन में वीजा इंटरव्यू कराया। स्पेन की यूनिवर्सिटी का फर्जी लेटर लगाने पर उनका वीजा रद्द हो गया। आरोप है कि दो बार वीजा सत्यापन रद्द होने पर उन्हें इस बारे में शक हुआ। जिसके बाद शातिरों ने उनसे अलग-अलग कई बार में करीब 15 लाख रुपये जमा करा लिए। उनका दावा है कि शातिरों ने नीतिश अग्रवाल, डॉ. पंकज गुप्ता, अनीता मीणा के और शिवकुमार के बच्चों के एडमिशन कराने के नाम पर एक कराेड़ से अधिक की रकम वसूलकर धोखाधड़ी की है। मामला सामने आने के बाद आरोपी ऑफिस बंद कर भाग गए हैं।

शातिरों के जाल में फंसे छात्र-छात्राएं
उन्होंने बताया कि ठग शातिर किस्म के हैं। सभी जवाब ईमेल में मांगे थे जिसमें उन्हें स्पेन की यूनिवर्सिटी के फर्जी कागजात भेजकर जाल में फंसाया। उनके जैसे कई और छात्र-छात्राएं हैं। जो स्पेन में एमबीबीएस की पढ़ाई के नाम पर सिर्फ भाषा की कोचिंग लेकर फंसे हैं। उन्होंने अन्य अभिभावकों से संपर्क करके पूरे रैकेट का फर्जीवाड़ा पकड़ा। दावा है कि आरोपी अर्चना गौतम के खिलाफ मुंबई पुलिस को एक अभिभावक ने मुकदमा दर्ज कराया। उनका कहना है कि आरोपियों के साथ इस षड्यंत्र में स्पेन की महिला शामिल है। इसकी शिकायत जब उन्होंने विदेश मंत्रालय और स्पेन दूतावास में की तो उच्च अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
 

Also Read