GDA वीसी अतुल वत्स ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण लोगों की भलाई और शहर के विकास हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है।
Short Highlights
कैंप में जनजागरूकता एवं लोगों से किया संवाद
जीडीए ने योजना से संबंधित प्रश्नों का किया समाधान
गाड़ियों पर बैनर और लाउडस्पीकर लगाकर किया प्रचार
Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में अनुरक्षण शुल्क जमा करने हेतु एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से 'पहले आओ, पहले पाओ'के तहत फ्लैट पाने का सुनहरा अवसर है। नागरिकों को सुविधा प्रदान करते हुए, जीडीए ने जनता से सीधा लोक संवाद स्थापित किया।
हर प्रश्न और समस्या का समाधान
जिससे योजना से जुड़े हर प्रश्न और समस्या का समाधान किया जा सके। कैंप के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए इसका प्रचार-प्रसार गाड़ियों पर बैनर और लाउडस्पीकर लगाकर किया गया। जिससे यह संदेश हर नागरिक तक पहुंच सके।
फ्लैट प्राप्त करने के सुनहरे अवसर
इसके साथ जीडीए की योजनाओं में 'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत फ्लैट प्राप्त करने के सुनहरे अवसर की नागरिकों को प्रदान की गयी। यह पहल नागरिकों के बीच भारी उत्साह और सकारात्मकता लेकर आई। इसके अतिरिक्त, मुख्य अभियंता ने मावी चौक से जल निगम के मेन हॉल नंबर 78 तक सीवर लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया।
धीमी प्रगति पर नाराजगी
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा ना करने के लिए फटकार लगाई। इसी के साथ काम में तेजी लाने और गुणवत्ता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण में मुख्य अभियंता के साथ संबंधित अधिकारी और संबंधित ठेकेदार भी उपस्थित रहे।
लोगों की भलाई और शहर के विकास हेतु निरंतर प्रतिबद्ध
GDA वीसी अतुल वत्स ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण लोगों की भलाई और शहर के विकास हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है। प्राधिकरण की यह पहल न केवल योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने में सहायक सिद्ध हो रही है, बल्कि शहर के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने में भी अहम भूमिका निभा रही है।