Meerut News : मेरठ साइबर क्राइम टीम ने फेक शेयर मार्केट ऐप से तीन करोड़ की ठगी का आरोपी बैंगलोर से किया गिरफ्तार

UPT | मेरठ साइबर क्राइम टीम ने फेक शेयर मार्केट ऐप से करोड़ों की ठगी का आरोपी बैंगलोर से किया गिरफ्तार

Jan 08, 2025 21:50

प्रकाश से इसके एवज में 30,0000/- रूपये प्राप्त किये। प्राप्त 30,0000/-रूपये की जानकारी की गयी, तो बताया कि यह पैसा मैंने खर्च कर दिया है

Short Highlights
  • शेयर बाजार में पैसा कमाने का लालच देकर की थी ठगी
  • साइबर ठगी करने के लिए आरोपी ने बनाई फर्जी कंपनी
  • मेरठ के अलावा 9 अन्य राज्यों से कर चुका है ठगी  
Meerut News :  मेरठ थाना साइबर क्राइम टीम और पुलिस ने फेक शेयर मार्केट ऐप से तीन करोड़ रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग को बैंगलोर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए साइबर ठग के खिलाफ मेरठ साइबर क्राइम थाना, में पीड़ित एके अग्रवाल निवासी एफ-6, गंगानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शेयर मार्केट ऐप में अधिक पैसे कामने का लालच
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित के पास अज्ञात व्हाट्सएप मोबाइल नम्बरों से कॉल आने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक शेयर मार्केट ऐप में अधिक पैसे कामने का लालच देकर एवं शेयर की अधिक सदस्यता लेने के नाम पर वादी से अलग-अलग तारीखों में पीड़ित के अपने खाते में से 1,73,25,000/-रूपये एवं उनकी पत्नी के खाते से 1,37,56,000/- रूपये कुल धनराशि 3,10,81,000/- रूपये की ऑनलाइन ठगी की थी।

टीम नियुक्त कर कर्नाटक राज्य के लिए रवाना की गयी
इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना साइबर क्राइम मेरठ की पुलिस टीम नियुक्त कर कर्नाटक राज्य के लिए रवाना की गयी थी। जिनके द्वारा एक साइबर अभियुक्त जनपद बैंगलोर सिटी, राज्य कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया हैं। 

भिन्न-भिन्न राज्यों से कुल 22 शिकायतें
साइबर ठग द्वारा साइबर ठगी करने के लिए खुलवाये गये बैंक अकाउट के संबंध में भारत सरकार द्वारा संचालित NCRP PORTAL पर वर्तमान तक प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ के अतिरिक्त 9 भिन्न-भिन्न राज्यों से कुल 22 शिकायतें प्राप्त हैं।


यह भी पढ़ें : Ghaziabad News : गाजियाबाद में लोहा कारोबारी के घर डेढ़ करोड़ का डाका

गिरफ्तार अभियुक्त प्रशान्त केसी ने पूछताछ करने पर बताया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रशान्त केसी निवासी 366/एच, प्रथम तल 9वी जे मैन सैकेण्ड क्रास, विजयनगर, थाना-विजयनगर, जनपद-बैंगलोर सिटी, राज्य-कर्नाटक है। गिरफ्तार अभियुक्त प्रशान्त केसी ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं GEE KAY SECURITY में वर्ष 2021 में फील्ड अफिसर का काम करता था। वहा पर मेरे नेतृत्व में HANUMAN THE GOWDA भी काम करता था। तभी से मैं इसे जानता था। इस सिक्योरटी से हटने के बाद HANUMAN THE GOWDA के पास कोई नौकरी नही थी। तब उसने मुझसे नौकरी के लिये कहा था तब मैने उसको बताया कि मैं ग्रोसरी का बिजनेस डाल रहा हूं। उसी में तुम्हे नौकरी देकर तुम्हारे ही खाते में तुम्हारा पैसा डालता रहूंगा।

फर्जी तरीके से HG ENTERPRISES के नाम खाता खुलवा दिया
इस प्रकार HANUMAN THE GOWDA को बहकाकर HANUMAN THE GOWDA से बैंक खाता खुलवाने से संबंधित कागजात तथा उसके नाम का एक सिम लेकर फर्जी तरीके से HG ENTERPRISES के नाम खाता खुलवा दिया तथा खाते से संबंधित समस्त कागजात व खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को प्रकाश नाम के व्यक्ति को दे दिया। जो कि बैंगलोर सिटी का ही रहने वाला हैं। प्रकाश से इसके एवज में 30,0000/- रूपये प्राप्त किये। प्राप्त 30,0000/-रूपये की जानकारी की गयी, तो बताया कि यह पैसा मैंने खर्च कर दिया है मेरे पास पैसा नहीं बचा हैं। गिरफ्तार साइबर ठग से और पूछताछ की जा रही है। 

Also Read