गाजियाबाद में पिटबुल के हमले से बच्ची घायल : कुत्ते ने 10 वर्षीय मासूम का चेहरा नोचा

UPT | पिटबुल कुत्ता।

Mar 01, 2024 00:30

शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ सोसायटी निवासी नाज मोहम्मद परिवार के साथ सोसायटी के बी-7 में रहते हैं। उनकी दस वर्षीय बेटी आलिया शाम के समय घर के बाहर खेल रही थी।

Ghaziabad News :  शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। घर के पास खेल रही एक दस वर्षीय बच्ची पर पड़ोसी के पालतू पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। बच्ची की शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने उसको बचाया। कुत्ते के हमले से बच्ची के चेहरे पर गहरे घाव हो गए है। बच्ची के परिजन उसे पास के निजी अस्पताल लेकर गए। जहां उसका इलाज किया गया। 

क्या है पूरा मामला
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ सोसायटी निवासी नाज मोहम्मद परिवार के साथ सोसायटी के बी-7 में रहते हैं। उनकी दस वर्षीय बेटी आलिया शाम के समय घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उसके पड़ोस बी-8 में रहने वाले परवीन का पालतू पिटबुल कुत्ता भी बाहर घूम रहा था। अचानक कुत्ता खुंखार हो गया और उसने आलिया पर हमला कर दिया। इस हमले में कुत्ते ने बच्ची के मुंह को बुरी तरह से नोच दिया। जिससे बच्ची के चेहरे पर गहरे घाव हो गए। बच्ची का शोर सुनकर वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया। कुत्ते के हमले से मासूम बच्ची की नाक पर गहरे घाव हो गए। बच्ची को इलाज के लिए परिजन कौशांबी स्थित मैक्स अस्पताल से गए। जहां बच्ची के घाव का इलाज किया गया। बच्ची के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में देने की बात कही है।
 

Also Read