गाजियाबाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस : 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम' थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

UPT | गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम प्रस्तु​त करतीं छात्राएं।

Jan 25, 2025 17:44

उन्होंने कहा कि हमारा जनपद विकास के हर क्षेत्र में अग्रणीय है, साथ ही नागरिक जागरूक व शिक्षित है।

Short Highlights
  • लोहियानगर में हिंदी भवन में कार्यक्रम का आयोजन 
  • सीडीओ ने दिलवाई मतदाता दिवस पर लोगों को शपथ 
  • वोट की महत्ता को समझना और मतदान करना जरूरी 
गाजियाबाद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस : गाजियाबाद में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक ​मीणा आईएएस के आदेशानुसार जिला प्रशासन व स्वीप के सहयोग से हिन्दी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में स्वीप नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल के नेतृत्व में ''वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम'' की थीम पर भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गणमान्यों की उपस्थिति में द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

हमें स्वयं से पूछना चाहिए कि हम वोट डालने क्यों नहीं जाते
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल आईएएस ने उपस्थित गणामान्यों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जनपद गाजियाबाद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान मतदाता सूची में जेन्डर और ईपी रेशियों में सुधार हेतु पूर्व जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में किये गये सुधार के कार्यों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला है।

हमारा जनपद विकास के हर क्षेत्र में अग्रणीय
उन्होंने कहा कि हमारा जनपद विकास के हर क्षेत्र में अग्रणीय है, साथ ही नागरिक जागरूक व शिक्षित है। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें अपने मतदाता पहचान पत्र में किसी भी कार्य नाम हटाने, नाम जोड़ने व उसमें शुद्धि के लिए सिर्फ बीएलओ पर निर्भर रहना उचित नहीं है। हम स्वंय मतदाता हेल्प लाईन एप्प के माध्यम से आॅनलाईन यह कार्य स्वयं अपने फोन से कर सकते हैं। यदि हम सभी लोग छोटे-छोटे कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना बंद कर देंगे तो हर क्षेत्र के कार्यों में शत-प्रतिशत सुधार होना मुश्किल नहीं है। 

पिछले लोकसभा में 49.80 प्रतिशत मतदान
पिछले लोक सभा चुनावों में जनपद में 49.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। हमें स्वयं से यह पूछने की आवश्यकता है कि हम वोट करने क्यों नहीं जाते? जब हम यह सवाल स्वंय से करेंगे तो हम वोट की महत्ता को समझेंगे। तो इसलिए हमें शपथ लेनी चाहिए कि ''वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम''।

शपथ लें कि हम मतदान अवश्य करेंगें 
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि 25 जनवरी 2011 से पूरे भारत देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। हमारे द्वारा निरंतर मतदाता सूची को शुद्ध करने व नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जनपद में लगभग 16 लाख पुरूष मतदाता व 13 लाख महिला मतदाता हैं। हमारे द्वारा जेन्डर रेशियों और ईपी रेशियों में सुधार कार्य प्रगति पर है। इसमें और अधिक सुधार की आवश्यकता है। हमारी जनपदवासियों से अपील है कि वे जागरूक मतदाता बनकर मतदाता सूची में शुद्धि करने हेतु सहयोग प्रदान करें और शपथ लें कि हम मतदान अवश्य करेंगें।

अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर गणमान्य अतिथियों को पौधा व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना, शास्त्रीय नृत्य, मतदाता जागरूकता थीम आधारित प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक, कथक, गायन आदि प्रस्तुतियां दी गयी। इसके साथ ही वृद्ध मतदाताओं, ट्रांसजेन्डर मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित किया गया। निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। 

युवा मतदाताओं को उनके पहचान पत्र कार्ड दिये 
इस मौके पर युवा मतदाताओं को उनके पहचान पत्र कार्ड दिये गये। सभी कलाकारों, अतिथियों एवं आयोजनकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी निर्वाचनों में मताधिकार प्रयोग करने हेतु सभी को शपथ दिलाई गयी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन डॉ.पूनम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम अरूण दीक्षित, एसडीएम चन्द्रेश, बीएसए ओपी यादव, डीआईओएस और चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
 

Also Read