Ghaziabad weather : गाजियाबाद में दिन में ठंड से राहत, शाम को बढ़ी गलन

UPT | आज गाजियाबाद में मौसम का हाल।

Jan 18, 2025 08:56

गाजियाबाद के वायु गुणवत्ता सूचकांक में हल्का सुधार हुआ है। शुक्रवार को इंदिरापुरम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 280 दर्ज किया गया। जबकि वसुंधरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 267 अंक  पर रहा।

Short Highlights
  • गाजियाबाद में निकली धूप ने लोगों को ठंड से राहत दिलाई
  • लोगों ने पार्क और छतों पर उठाया धूप का लुत्फ
  • वायु गुणवत्ता में भी आया सुधार, एक्यूआई 300 के नीचे
Ghaziabad weather : गाजियाबाद में दो दिन बाद निकली धूप में बच्चों और बुजुर्गों को काफी राहत पहुंचाई। घाट किनारे पर्यटकों की भीड़ भी देखी गई। घर की छतों और बरामदों में लोग धूप का लुत्फ उठाने निकल गए। वहीं, देर शाम होते ही ठंड फिर से बरकरार हो गया।
दो दिन से धूप न निकलने और गलन अधिक रहने से परेशान लोगों को शुक्रवार को दिन में धूप निकलने से राहत मिली।

24 घंटे में 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया
अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे में 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हालांकि शाम को गलन ने कंपकंपी को बढ़ा दिया। इस बीच मौसम विभाग ने अभी आने वाले दिनों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सूरज देव ने बताया दो दिन तक मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं। दो दिन के बाद सुबह कोहरा छाए रहने के साथ दिन में धूप निकलने की उम्मीद है।

मौसम में तेजी से उलटफेर देखने को मिला
इस सप्ताह मौसम में तेजी से उलटफेर देखने को मिला है। सोमवार को हल्की धूप रही तो मंगलवार-बुधवार को दिन में धूप ही नहीं निकली। हवा में नमी की मात्रा काफी बढ़ी रही। इस वजह से लोग ठंड से परेशान हो गए। इसी के साथ बुधवार और बृहस्पतिवार को बारिश हुई। जिससे दोनों दिन अधिकतम-न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। इस बीच बृहस्पतिवार को दिन में मौसम साफ रहा और हवा में नमी अन्य दिनों की तुलना में कम रही।

वायु गुणवत्ता सूचकांक में हल्का सुधार
गाजियाबाद के वायु गुणवत्ता सूचकांक में हल्का सुधार हुआ है। शुक्रवार को इंदिरापुरम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 280 दर्ज किया गया। जबकि वसुंधरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 267 अंक  पर रहा। शहर के संजय नगर का एक्यूआई 183 पर रहा। बारिश के बाद से वायु गुणवत्ता सूचकांक में हल्की गिरावट आई है। जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंकों के नीचे आ गया है। हालांकि वायु गुणवत्ता खराब होने की स्थिति के बाद एनसीआर में ग्रेप का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। उसके बाद से वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है।  

Also Read