बदलता उत्तर प्रदेश : साहिबाबाद सब्जी मंडी समिति को नए साल में मिलेगा नया कार्यालय

UPT | गाजियाबाद में साहिबाबाद सब्जी मंडी

Dec 24, 2024 09:08

नई बिल्डिंग में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें बेहतर बैठने की व्यवस्था, वेंटिलेशन और जरूरी उपकरण शामिल हैं।

Short Highlights
  • वर्तमान कार्यालय जर्जर हालात में 
  • मंडी अधिकारियों में नई बिल्डिग को लेकर उत्साह
  • कार्यालय के स्थानांतरण को लेकर मिली मंजूरी
Ghaziabad News : गाजियाबाद में साहिबाबाद सब्जी मंडी के अधिकारियों को नए साल के साथ एक नया कार्यालय मिलने जा रहा है। लंबे समय से नई बिल्डिंग में कार्यालय को स्थानांतरण करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिससे मंजूरी मिल गई है। वर्तमान कार्यालय की 30 साल अधिक पुराना होने के कारण जर्जर हालत में हो गया है। काफी नीचा भी पड़ रहा है।

मंडी अधिकारियों ने स्थानांतरण को काफी उत्साह
मंडी अधिकारियों ने स्थानांतरण को काफी उत्साह है। बीते तीन साल पहले नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन प्रशासनिक प्रक्रियाओं और अन्य कारणों से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा था। अब इसे चालू करने का निर्णय लिया गया है ताकि मंडी कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षित और सुविधाजनक कार्यक्षेत्र मिल सके।

एक जनवरी 2025 को मंडी का कार्यालय नई बिल्डिंग स्थानांतरण
मंडी सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि एक जनवरी 2025 को मंडी का कार्यालय नई बिल्डिंग स्थानांतरण हो जाएगा। इसके लिए नई  बिल्डिंग में साफ सफाई व फर्नीचर के काम करने शुरू भी करा दिए है। इसके साथ स्तानांतरण से पहले वास्तु भी जांच किया जा रहा है। परने कार्यालय को 30 साल से अधिक होने के कारण जर्जर हालत में हो गया है। बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने की शिकायतें आम थीं, और दीवारों में दरारों ने भवन को खतरनाक बना दिया था। इससे हादसे का डर बना रहता है।

तकनीक व सुविधापूर्ण होगा नया कार्यालयः
नई बिल्डिंग में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें बेहतर बैठने की व्यवस्था, वेंटिलेशन और जरूरी उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा, कार्यालय में कामकाज को सुचारू बनाने के लिए डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ हर अधिकारी को अलग-अलग कैविक बनाया जा रहे है।

Also Read