Hapur News : हापुड़ पुलिस ने गांव में आयोजित की जनसभा, साइबर अपराध के लिए लोगों को किया जागरूक

UPT | साइबर अपराध के लिए आयोजित जनसभा

Jan 12, 2025 16:55

थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ रविवार को छपकोली पहुंचे, जहां जन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें गांव के छोटे-मोटे विवादों को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की गई और उनका समाधान भी किया गया।

Hapur News : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छपकोली में जनसभा का आयोजन किया गया। गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को बातचीत के माध्यम से सुलझाया गया। लोगों को बढ़ते साइबर अपराध के प्रति जागरूक भी किया गया।

साइबर अपराध को लेकर किया जागरूक
थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ रविवार को छपकोली पहुंचे, जहां जन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें गांव के छोटे-मोटे विवादों को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की गई और उनका समाधान भी किया गया। इसके बाद बढ़ते साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई और इससे बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल से सतर्क रहें और ओटीपी शेयर न करें, अपने खाते से जुड़ी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न दें।

ग्रामीणों को किया प्रेरित
पुलिस टीम ने यूपी पुलिस की हेल्पलाइन नंबर-112, महिला हेल्पलाइन नंबर-1090 और महिला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षा का अहसास कराते हुए कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। सर्दी के मौसम में गांव में चोरी और पशु चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पहले से गठित ग्राम सुरक्षा समिति को रात्रि गश्त के लिए रोटेशन बनाया गया और ग्रामीणों को रात्रि गश्त के लिए प्रेरित किया गया।

Also Read