हापुड़ में बड़ी खबर : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत, साथियों में मचा हड़कंप

UPT | मामले को लेकर कार्रवाई करती पुलिस

Jul 31, 2024 17:44

बुलंदशहर जिले के रुखी भगवानपुर से कांवड़िये कैंटर में सवार होकर डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। जब वे डहराकुटी के पास पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया, क्योंकि डीजे पर बैठे दो कांवड़ियों ...

Short Highlights
  • 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आने से हुई कांवड़ियों की मौत
  • पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Hapur News : बुलंदशहर जिले के रुखी भगवानपुर से कांवड़िये कैंटर में सवार होकर डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे। इस दौरान जब वे डहराकुटी के पास पहुंचे तो वहां डीजे पर बैठे दो कांवड़ियों की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई।

कैसे हुआ हादसा 
दरअसल, जिला बुलंदशहर के गांव रुखी भगवानपुर के रहने वाले गोपी पाल और ललित पाल बुधवार को अपने साथियों के साथ हर साल की तरह हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक कैंटर में लगे डीजे पर बैठे थे, किसी काम से कैंटर को डहराकुटी के पास रोका और चालक कैंटर को बैक करने लगा, इतने में ही डीजे पर बैठे युवक 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। जिससे दोनों कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। कांवड़ियों की मौत की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का बयान 
दो कांवड़ियों की करंट की चपेट में मौत होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचकर जांच की। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी अरविंद चौधरी का कहना है कि करंट की चपेट में आकर दो कांवड़ियों की मौत हुई है, दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Also Read