मेरठ पुलिस लाइन में साइबर अपराध पर सेमिनार : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल अरेस्ट से बचाव की दी जानकारी

UPT | मेरठ पुलिस लाइन में साइबर अपराध पर सेमिनार में ARTIFICIAL INTELEGENCE एवं DIGITAL ARREST से बचाव की जानकारी देते एसएसपी विपिन ताडा।

Jan 07, 2025 01:47

मेरठ के पुलिस लाइन में साइबर अपराध पर सेमिनार का आयोजन किया गया। साइबर अपराध पर सेमिनार के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट के बारे में....

Short Highlights
  • पुलिस लाईन के बहुउद्देशीय हॉल में सेमिनार का आयोजन
  • मेरठ जोन एडीजी और डीआईजी हुए सेमिनार में शामिल
  • साइबर अपराध सेमिनार में पहुंचे शहर के नागरिक 
Meerut News :  मेरठ के पुलिस लाइन में साइबर अपराध पर सेमिनार का आयोजन किया गया। साइबर अपराध पर सेमिनार के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान शहर के जागरूक लोग साइबर अपराध सेमिनार में भाग लेने पहुंचे और उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी जानकारी हासिल की। 



पुलिस लाईन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में साईबर अपराध सेमिनार
आज पुलिस लाईन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में साईबर अपराध एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सम्बन्ध में जागरूकता और बचाव हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। पुलिस लाईन मेरठ स्थित सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ की उपस्थिति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं साइबर अपराध की रोकथाम / जागरुकता के सम्बन्ध में आयोजित सेमिनार में पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की
सेमिनार में जनपद मेरठ के  संभ्रात व्यक्तियों ने भी भाग लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। सेमिनार के दौरान अधिकारियों द्वारा वर्तमान में चल रहे साइबर फ्रॉड के तरीकों और उनसे बचाव से आमजन को जागरूक किया गया। विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के तरीकों के बारे में सेमिनार में लोगों जागरुक किया गया।

पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से भी लोगों को अवगत कराया
साइबर क्राइम के दौरान पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से भी लोगों को अवगत कराया गया। साइबर अपराध जागरुकता अभियान के दौरान मौजूद आमजनों द्वारा प्रश्न पूछे गये। जिनका पुलिस अधिकारियों द्वार संतोषजनक जवाब दिया गया। इस दौरान साइबर क्राइम से बचने के उपाय भी बताये गये।   

यह भी पढ़ें : मेरठ में भीषण ठंड : कक्षा 8 तक के स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

साइबर अपराध जागरुकता अभियान
साइबर अपराध जागरुकता अभियान के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डीके ठाकुर, उप पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ, पुलिस अधीक्षक देहात मेरठ के अलावा सहायक पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में थाना साइबर क्राइम जनपद मेरठ टीम की विशेष भूमिका रही। 

Also Read