Meerut News : मेरठ के MBA छात्र की अहमदाबाद में हत्या, घर पहुंचा शव तो हर आंख हुई नम

फ़ाइल फोटो | परिजनों के साथ प्रियांशु

Nov 13, 2024 00:20

भैयादूज का टीका करने के बाद बहन और उसकी मां ने प्रियांशु की शादी की बात छेड़ दी तो उसने कहा कि अभी करियर को सेट करना है। पहले अच्छी नौकरी लग जाए...

Short Highlights
  • मेरठ के सूरज कुंड पर हुआ अंतिम संस्कार
  • कार चालक ने चाकू मारकर की थी छात्र की हत्या
  • सुबह तीन बजे छात्र का शव पहुंचा मेरठ 
Meerut News : मेरठ के एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आज सुबह तीन बजे छात्र का शव मेरठ पहुंचा तो मोहल्ले भर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूरज कुंड पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन का अहमदाबाद से शव आज सुबह तीन बजे मेरठ के रुड़की रोड, तिरुपति गार्डन कॉलोनी में पहुंचा तो परिजनों में चींख पुकार मच गई। काॅलोनी वाले भी परिजनों को सांत्वना देने पहंचे। तड़के अंतिम यात्रा में शहर के लोग भी शामिल हुए। मेरठ के सूरजकुंड पर शव का अंतिम संस्कार किया गया।

प्रियांशु की चाकू घोंपकर की हत्या
प्रियांशु की मां और बहन जहां उसकी लाश देखकर बेसुध होती रहीं। अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले हर व्यक्ति की आंखें नम हो रही थी। मेरठ निवासी एमबीए छात्र की अहमदाबाद में कार ठीक से चलने के लिए कहासुनी के बाद चाकर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। 

प्रियांशु दीपावली के बाद गया था घर से 
अहमदाबाद से प्रियांशु जैन दीपावली पर घर आया था। भैया दूज का तिलक करवाने के बाद वह वापस चला गया था। शादी की बात हुई तो अपनी मां से बोला कि पहले अच्छी नौकरी लग जाए, उसके बाद शादी कराऊंगा। मेरठ बेगमबाग के रहने वाले पंकज जैन अपने परिवार के साथ पिछले कई साल से रुड़की रोड स्थित तिरुपति गार्डन कॉलोनी में रहते थे। बड़ी बेटी गीतिका जैन की शादी हो चुकी है। वह गुड़गांव में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है। वह दीपावली पर घर आई हुई थी।

अभी करियर को सेट करना है
भैयादूज का टीका करने के बाद बहन और उसकी मां ने प्रियांशु की शादी की बात छेड़ दी तो उसने कहा कि अभी करियर को सेट करना है। पहले अच्छी नौकरी लग जाए, उसके बाद शादी करूंगा। इतनी दूर पढ़ने के लिए गया हूं, अच्छी तरह पढ़ाई कर लूं और वहां पर अच्छी जॉब लग जाए। इसके बाद शादी पर फोकस करूंगा। 

Also Read