Garh Ganga Kartik Purnima Mela : प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला का फीता काटकर किया शुभारंभ

UPT | गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला के शुभारंभ अवसर पर आरती करते प्रभारी मंत्री व अन्य।

Nov 13, 2024 23:18

प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर की प्रस्तुतियों ,तोड़ा है जी शिव धनुष राम ने तोड़ा है, पूछे है जनकपुर की नारियां, आदि पर सम्पूर्ण सभागार भाव विभोर हो गया।

Short Highlights
  • 600 ड्रोन कैमरों के माध्यम से विभिन्न आकृतियों के द्वारा दर्शकों को बताया गढ़ गंगा मेला का महत्व
  • गढ़ गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेला में विधिवत हवन, पूजन और गंगा आरती की गई
  • प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के गीतों व सुंदर भजनों से श्रद्धालु भाव विभोर
Garh Ganga Kartik Purnima Mela : पश्चिम यूपी के परम्परागत और हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर के खादर में लगने वाले कार्तिक मेले का प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, स्थानीय सांसद कवर सिंह तंवर, सांसद अतुल गर्ग, विधायक गढ़ हरेंद्र सिंह तेवतिया, विधायक धौलाना धर्मेश सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानंजय सिंह ने मेले के मुख्य द्वार पर फीता काटकर, गुब्बारे उड़ाकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

आयोजित पंडाल में विभिन्न विभागों
आयोजित पंडाल में विभिन्न विभागों वन विभाग,उद्यान विभाग,सूचना विभाग,बेसिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के स्टालों का निरीक्षण करने के पश्चात गंगा तट पर हवन, गंगा पूजन व आरती में भाग लिया। इसके पश्चात जिला प्रशासन के तत्वावधान में सांस्कृतिक स्थल पर आयोजित भव्य कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। 

तोड़ा है जी शिव धनुष राम ने तोड़ा है...
प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर की प्रस्तुतियों ,तोड़ा है जी शिव धनुष राम ने तोड़ा है,पूछे है जनकपुर की नारियां, आदि पर सम्पूर्ण सभागार भाव विभोर हो गया। मेले में आए सभी श्रद्धालु प्रसिद्ध गायिका के भजनों पर भाव विभोर होकर नृत्य में झूम उठे। 

पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को मेले का महत्व बताए 
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेले में श्रद्धालुओं को मेले का महत्व बताए जाने के उद्देश्य से लगाए गए 600 ड्रोन कैमरों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आकृति प्रस्तुत की गई। 

जिला गंगा समिति के सदस्य
इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, मुख्यविकास अधिकारी हिमांशु गौतम,अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी, उपजिलाधिकारी साक्षी शर्मा,अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा,जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप ,जिला पंचायत राज शिव बिहारी शुक्ला जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप सिंह अधिकारी व अन्य मेले में लगाये गए सभी अधिकारी,जिला गंगा समिति के सदस्य भारत भूषण गर्ग व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 

Also Read