Meerut News : स्मार्ट ताऊ और डिजिटल ताई लोगों को प्रीपेड मीटर के बताएंगे फायदे, मुहिम आज से

UPT | नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्मार्ट ताऊ और डिजिटल ताई बताएंगी प्रीपेड स्मार्ट मीटर के फायदे।

Nov 13, 2024 23:32

एमडी ईशा दुहन के निर्देश के बाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा, लेकिन पांच फीसदी उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर को चेक मीटर रूप में स्थापित रहने दिया जाएगा।

Short Highlights
  • पीवीवीएनएल के सभी 14 जिलों में चलाई जाएगी मुहिम
  • पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन की अनोखी पहल 
  • स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर फैली भ्रांतियों को करेंगे दूर  
Meerut PVVNL News : मेरठ पीवीवीएनएल अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर भ्रांतियों के बीच उपभोक्ताओं के बीच मुहिम चलाएगा। ​जिसमें स्मार्ट ताऊ और डिजिटल ताई लोगों को स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी देंगे। बता दें प्रीपेड मीटर को लेकर लोगों द्वारा विरोध जारी है। इस विरोध को दूर करने के लिए ही एमडी पीवीवीएनएल ईशा दूहन के निर्देश पर आज से स्मार्ट ताऊ जी-डिजिटल ताई जी मुहिम पीवीवीएनएल से संबंधित सभी 14 जिलों में चलाई जाएगी।

उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के एक-फायदे अनेक का संदेश
इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के एक-फायदे अनेक का संदेश देकर जागरूक किया जाएगा। एमडी का कहना है कि इस मुहिम का उद्देश्य स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियों को दूर कराना है। जागरूकता अभियान के तहत पश्चिमांचल के 14 जिलों में शहर से गांवों तक नुक्कड़ नाटक किए गए। उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर योजना के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

स्मार्ट मीटर मामले में पांच प्रतिशत उपभोक्ताओं के घर
बता दें कि स्मार्ट मीटर मामले में पांच प्रतिशत उपभोक्ताओं के घर में पुराने मीटर को चेक मीटर मानकर स्थापित रखा जाना था। लेकिन कंपनी की ओर से ऐसा नहीं किया जा रहा था। इसे लेकर लोगों का विरोध भी झेलना पड़ रहा था। अब एमडी ईशा दुहन के निर्देश के बाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा, लेकिन पांच फीसदी उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर को चेक मीटर रूप में स्थापित रहने दिया जाएगा। उन्होंने पश्चिमांचल में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनी को निर्देशित कर दिया है कि उपभोक्ताओं के यहां नया स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के साथ पांच फीसदी उपभोक्ताओं के यहां पुराने मीटर को चेक मीटर के रूप में लगा रहने देना है। ताकि उपभोक्ता की दोनों मीटरों के जरिए संतुष्टि हो सके। 

Also Read