मेरठ में खौफनाक घटना : पेशाब कांड के एक साल बाद छात्र की निर्मम हत्या, रात में पिता का फोन कर कहा...

UPT | केस दर्ज कर नवंबर में पुलिस ने 3 आरोपी अवि शर्मा, राजन और मोहित ठाकुर को अरेस्ट किया था

Nov 26, 2024 11:57

मेरठ में एक साल पहले हुए पेशाब कांड के आरोपी युवकों द्वारा बेरहमी से पीटे गए छात्र ऋतिक की हत्या कर दी गई है। ऋतिक के परिजनों का आरोप है कि यह वही युवक हैं जिन्होंने पिछले साल उनके बेटे के साथ क्रूरता की थी...

Meerut News : मेरठ में एक साल पहले हुए पेशाब कांड के आरोपी युवकों द्वारा बेरहमी से पीटे गए छात्र ऋतिक की हत्या कर दी गई है। ऋतिक के परिजनों का आरोप है कि यह वही युवक हैं जिन्होंने पिछले साल उनके बेटे के साथ क्रूरता की थी। सबके सामने यूरिन पिलाकर प्रताड़ित किया था उन्हीं लड़कों ने बेटे की हत्या की है। 

फोन कर बुलाया अस्पताल
रितिक के पिता ने बताया कि सोमवार रात डेढ़ बजे उनके बेटे के मोबाइल से राहुल नाम के युवक का फोन आया। राहुल ने कहा कि क्या आप रितिक के पिता बोल रहे हैं?  जल्दी मेडिकल इमरजेंसी में आ जाइए। इस फोन कॉल के बाद परिजन अस्पताल आ गए। जब वे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ऋतिक का पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था। 



बुझ गया मेरे घर का इकलौता चिराग
ऋतिक के पिता ने कहा कि हमारे तो घर का  चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। उन्होंने बताया कि दो बेटियों का इकलौता भाई था मेरा बेटा। अब हमारा बेटा नहीं रहा है। बस दो बेटिंया रह गईं। अब हमारा जीवन कैसे कटेगा। यह हमारा इकलौता बेटा था अब वह हमारे बीच नहीं रहा। 

आरोपियों को नहीं मिली सजा
13 नवंबर 2023 को रितिक मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पास एक पार्टी में गया था। वहां उसे कुछ दोस्तों से झगड़ा हो गया और बाद में दोस्तों ने उसे अगवा कर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने रितिक के सिर और चेहरे पर पेशाब किया और उसे पेशाब पीने का दबाव डाला। इस घटना का वीडियो बनाकर आरोपियों ने रितिक को ब्लैकमेल किया और उसके बाद वीडियो वायरल कर दिया।

पिता ने की दाषियाें को सजा देने की मांग
पुलिस ने इस मामले में 16 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज की और तीन आरोपियों अवि शर्मा, राजन और मोहित ठाकुर को गिरफ्तार किया था। लेकिन ऋतिक के परिवार का कहना है कि एक आरोपी जमानत पर बाहर है और बाकी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। रितिक के परिजनों का कहना है कि अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है और वे दोषियों को सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं।

Also Read