हड़ताल पर गए हिमालय प्राइड के सुरक्षाकर्मी : वेतन न मिलने से घर चलाना हुआ मुश्किल

UPT | हड़ताल पर गए हिमालय प्राइड के सुरक्षाकर्मी

Nov 25, 2024 19:20

इस हड़ताल का मुख्य कारण वेतन का भुगतान न होना है। बिल्डर द्वारा ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों को उनका वेतन नहीं मिल पा रहा है। इस स्थिति के कारण सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है।

Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हिमालय प्राइड सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था गंभीर संकट में है। पिछले तीन दिनों से सोसाइटी के अधिकांश सुरक्षा कर्मी अनौपचारिक हड़ताल पर हैं। कुल 38 सुरक्षा कर्मियों में से वर्तमान में केवल 12 गार्ड ही ड्यूटी पर हैं, वो भी सिर्फ मेन गेट पर तैनात हैं। सोसाइटी के चारों टावरों में कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं है।

इस हड़ताल का मुख्य कारण वेतन का भुगतान न होना है। बिल्डर द्वारा ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों को उनका वेतन नहीं मिल पा रहा है। इस स्थिति के कारण सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। डिलीवरी ब्वॉय और घरेलू सहायक बिना किसी टावर-वार प्रविष्टि के सीधे अंदर आ-जा रहे हैं।
सोसाइटी के निवासियों ने इस स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पहले सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई थी, और अब सुरक्षा व्यवस्था भी खतरे में है। निवासियों का कहना है कि वे नियमित रूप से रखरखाव शुल्क का भुगतान कर रहे हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

ऑफिशियल स्ट्राइक कर रहे सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि ऐसा पहले नहीं हुआ है, यह कई बार हो चुका है , वेतन कभी भी टाइम से नहीं मिलता है, इससे हमारा घर चलना मुश्किल हो जाता है , बच्चों की फीस देनी होती है , गुजारा करना बहुत मुश्किल हो रहा है। अगर हमें वेतन मिल जाएगा तो हम काम पर लौट आएंगे इस बारे में उन्होंने चिंता जाहिर की है कि उन्हें नौकरी से भी ना निकाल दिया जाए। सोसायटी निवासियों का कहना है कि पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो पा रही है हर टावर में गार्ड नहीं बैठने से हमेशा डर बना रहता है कि कोई भी चला आ जाएगा जितने सुरक्षाकर्मी होने चाहिए उसके आधे सुरक्षा कर्मी तैनात है। 

Also Read