मेरठ में भीषण ठंड : कक्षा 8 तक के स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

UPT | मेरठ में कक्षा 8 के स्कूल 11 जनवरी तक के लिए बंद।

Jan 06, 2025 16:27

इस बीच अगर कोई स्कूल संचालक कक्षाएं संचालित करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिमालयों पर हो रही बर्फबारी और अचानक से चली शीतलहर के बाद से पश्चिम यूपी में  ठंड और बढ़ गई

Short Highlights
  • बीएसए मेरठ ने जारी किए आदेश 
  • सभी बोर्डों के कक्षा 8 तक के स्कूल बंद 
  • मेरठ में इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड 
Schools closed News : मेरठ में भीषण ठंड के बीच स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिए गए हैं। मेरठ में अब सभी बोर्ड के कक्षा 8 के स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। मेरठ बीएसए आशा चौधरी ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी के आदेश पर मेरठ के कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 11 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है।

आदेश ना मानने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई
आदेश ना मानने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बता दें इन दिनों मेरठ सहित आसपास के जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है। जिसके चलते पब्लिक स्कूलों में कक्षा 8 के बच्चों के अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं कक्षा 9  से 12 तक के बच्चों की क्लास 9 बजे से संचालित की जाएगी।   



पिछले सप्ताह अवकाश घोषित कर दिया गया था
मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। एक जनवरी से ही स्कूलों में अवकाश घोषित चल रहा है। बारिश के चलते पिछले सप्ताह अवकाश घोषित कर दिया गया था। उसके बाद माना जा रहा था कि आज सोमवार से स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाएगी। लेकिन मौसम की खराबी और शीतलहर के कारण फिर से स्कूलोंं में अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब मेरठ में 11 जनवरी तक कक्षा 8 के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। ये आदेश सभी प्रकार के बोर्ड में लागू रहेंगे।

यह भी पढ़ें : हाईटेक सिटी बनेगा मेरठ : हाईस्पीड रैपिड ट्रेन से लेकर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी तक मिलेंगी दर्जनों सौगातें, बदल जाएगा शहर का नजारा

बर्फबारी और अचानक से चली शीतलहर
इस बीच अगर कोई स्कूल संचालक कक्षाएं संचालित करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हिमालयों पर हो रही बर्फबारी और अचानक से चली शीतलहर के बाद से पश्चिम यूपी में  ठंड और बढ़ गई है। बारिश के बाद सर्दी का सितम और बढ़ गया है। ठंड से जहां लोग ठिठुरते नजर आए वहीं, मेरठ में कक्षा आठ तक सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद किए गए हैं।
 

Also Read