Meerut News : गुदड़ी बाजार तिहरा हत्याकांड में इजलाल और शीबा सिरोही समेत नौ लोग दोषी करार

UPT | चर्चित गुदड़ी बाजार का तिहरा हत्याकांड में आज अदालत ने अपना फैसला सुनाया

Aug 01, 2024 17:15

सजा पर 5 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा। अदालत ने सभी नौ आरोपियों को जिसमें मुख्य आरोपी इजलाल और उसकी प्रेमिका शीबा सिरोही शामिल है हिरासत में लेने के निर्देश दिए

Short Highlights
  • अदालत ने सभी को हिरासत में लेने का दिया निर्देश 
  • अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है
  • पांच अगस्त को सुनाई जाएगी चर्चित हत्याकांड के आरोपियों को सजा
Meerut News : मेरठ को हिला देना वाला चर्चित गुदड़ी बाजार का तिहरा हत्याकांड में आज अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। चर्चित हत्याकांड मामले में दो दिन लोगों की निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हुई थी। आज से 16 साल पहले मेरठ कालेज में पढ़ने वाले तीन दोस्तों की बेरहमी और क्रूरता से हत्या कर दी गई थी। तीनों की लाश को काटकर गंगनहर की पटरी पर फेंक दिया गया था। आज फैसला सुनाने के दौरान अदालत परिसर में भारी पुलिस-फोर्स तैनात रहा। अदालत ने युवती समेत सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है।

अदालत के बाहर पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात
तिहरे हत्याकांड का फैसला आने के चलते अदालत के बाहर पुलिस के साथ पीएसी के जवान तैनात रहे। अदालत के मुख्य गेट पर रस्सा पकड़कर पुलिस कर्मियों ने घेरा बनाया हुआ था। एसओजी टीम लगाई गई थी। सीओ, इंस्पेक्टर गेट पर तैनात रहे।

सभी आरोपियों को जुर्म का दोषी माना
एलआईयू की पूरी टीम और डॉग स्क्वायड तैनात रही। अदालत ने फैसला सुनाते हुए युवती समेत सभी आरोपियों को जुर्म का दोषी माना है। सजा पर 5 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा। अदालत ने सभी नौ आरोपियों को जिसमें मुख्य आरोपी इजलाल और उसकी प्रेमिका शीबा सिरोही शामिल है हिरासत में लेने के निर्देश दिए हैं। 
 

Also Read