Meerut News : मेरठ में सपा ने गन्ना मूल्य 500 रुपये करने की मांग की, कमिश्नरी पार्क पर धरना-प्रदर्शन

UPT | मेरठ में कमिश्नरी पार्क में धरना प्रदर्शन के लिए जाते समाजवादी पार्टी के समर्थक।

Jan 16, 2025 20:17

सपाइयों ने कमिश्नरी पार्क में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी और 14 सूत्रीय ज्ञापन मेरठ प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजा। 

Short Highlights
  • गन्ना मूल्य 500 रुपये तय करने की मांग
  • आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग 
  • 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन प्रशासन को सौंपा
Meerut News : मेरठ में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपाइयों ने कमिश्नरी पार्क में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी और 14 सूत्रीय ज्ञापन मेरठ प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को भेजा। 

प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ नेताओं ने भाषणबाजी
आज दिन में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के लोग नारेबाजी करते हुए कमिश्नरी पार्क पहुंचे और केंद्र—प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ नेताओं ने भाषणबाजी की। समाजवादी पार्टी ने विभिन्न मांगे उठाईं। 
मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ कमिश्नरी पर धरना-प्रदर्शन करते हुए 14 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

गन्ना मूल्य 500 रुपये तय करने
इसमें डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर देश के गृहमंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। 
प्रदर्शनकारी सपाइयों ने इस दौरान गन्ना मूल्य 500 रुपये तय करने के अलावा गन्ने का बकाया भुगतान जल्द कराने, छुट्टा पशुओं से किसानों को हो रहे नुकसान और दुर्घटना से बचाने और जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की है। 

Also Read