प्रयागराज महाकुंभ : महाकुंभ प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन का चिंतन शिविर आज से

UPT | प्रयागराज महाकुंभ में भारतीय किसान यूनियन के चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए मेरठ सिटी स्टेशन से संगम एक्सप्रेस से रवाना होते भाकियू कार्यकर्ता।

Jan 16, 2025 10:29

उन्होंने कहा कि यूनियन के कार्यकर्ता सफर के दौरान ध्यान रखें कि किसी भी यात्री को आपकी वजह से कोई तकलीफ न हो। चाहे हमे फर्श पर बैठकर क्यों ना जाना पड़े।

Short Highlights
  • मेरठ से सैकड़ों की संख्या में संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचे भाकियू कार्यकर्ता 
  • मेरठ सिटी स्टेशन से संगम एक्सप्रेस पर कब्जा कर हुए रवाना 
  • एसी और रिजर्वेशन कोच में भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया कब्जा 
Meerut News, Mahakumbh Prayagraj : मेरठ सिटी स्टेशन से बुधवार की रात संगम एक्सप्रेस पर कब्जा करके भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। आज से महाकुंभ प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है। मेरठ से भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व मे प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित होने वाले भाकियू चिंतन शिविर के लिए सैकड़ों की संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओ ने मेरठ सिटी स्टेशन से संगम एक्सप्रेस रवाना हुए। 

रेलवे ने की अतिरिक्त कोच की व्यवस्था
भारतीय किसान यूनियन के प्रयागराज में महाकुंभ में चिंतन शिविर के लिए अतिरिक्त कोच की व्यवस्था रेलवे ने की थी। लेकिन भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की भीड़ के आगे कोच कम पड़ गए। लिहाजा भाकियू कार्यकर्ता संगम एक्सप्रेस के एसी कोच और रिजर्वेशन कोच में कब्जा कर प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं की दूसरे रेल यात्रियों से सीट को लेकर तीखी बहस हुई।  

अन्य दूसरे साधनों से प्रयागराज महाकुंभ में पहुँचने की अपील
प्रयागराज में भाकियू के चिंतन शिविर मे भाग लेने के लिए भाकियू राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत भी कार्यकर्ताओ के साथ मेरठ से संगम एक्सप्रेस में रवाना है। कार्यकर्ताओ की भारी संख्या को देखते हुए गौरव टिकैत ने बचे हुए कार्यकर्ताओ को अन्य दूसरे साधनों से प्रयागराज महाकुंभ में पहुँचने की अपील की।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्नान समय औसतन 45 मिनट : आरएफ रिस्ट बैंड से मिले आंकड़े, जानें इसकी अनूठी तकनीक


चाहे हमे फर्श पर बैठकर क्यों ना जाना पड़े
उन्होंने कहा कि यूनियन के कार्यकर्ता सफर के दौरान ध्यान रखें कि किसी भी यात्री को आपकी वजह से कोई तकलीफ न हो। चाहे हमे फर्श पर बैठकर क्यों ना जाना पड़े। गौरव टिकैत ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी कार्यकर्ताओं के लिए संदेश जारी किया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि रेलवे द्वारा पर्याप्त डिब्बे यूनियन को नहीं मिल सके। जिस कारण पूरी संगम एक्सप्रेस मेरठ से कार्यकर्ताओं से भर गई। जबकी आगे के स्टेशनों पर भाकियू कार्यकर्ता ट्रेन के इंतजार में खड़े हैं। हजारों कार्यकर्ता के लिए अन्य विकल्प उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन को सूचित कर दिया गया था।
 

Also Read