Ghaziabad News : डीएम गाजियाबाद ने लोन नहीं पास होने पर बैंकर्स को बना लिया बंधक, बोले...पास करना होगा लोन

UPT | गाजियाबाद विकास भवन सभागार में डीएम गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह द्वारा बंधक बनाए गए बैंकर्स।

Jan 16, 2025 21:27

गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने विकास भवन सभागार में बैंकर्स की बैठक में आए अधिकारियों को बंधक बना लिया।

Short Highlights
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लोन पास करने में बैंक कर रहे लापरवाही 
  • गाजियाबाद विकास भवन के सभागार में किया बैंकर्स को किया बंद
  • बोले ​डीएम जब तक लोन नहीं पास करोंगे खाने-पीने और सोने की यहीं होगी व्यवस्था 
Ghaziabad News : गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। आज डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने एक और नया फरमान जारी किया। जिससे जिले के अधिकारियों और बैंकर्स में हड़कंप मच गया है। गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने विकास भवन सभागार में बैंकर्स की बैठक में आए अधिकारियों को बंधक बना लिया।

लोन पास ना करने से सभी बैंकर्स से नाराज
दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों द्वारा योजना के सम्बंध में असंवेदनशीलता बरती जा रही है।

आवेदन बैंकों में 07 दिन से अधिक समय से लम्बित
जिसके क्रम में आवेदकों के कई आवेदन बैंकों में 07 दिन से अधिक समय से लम्बित हैं। ​जीएमडीआईसी ने बताया कि उक्त योजना का लाभ लेने हेतु कुल 403 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें से 365 आवेदन बैंकों को प्रेषित किये गये हैं। जिसमें से बैंकों द्वारा अभी तक 50 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। प्रेषित आवेदनों में से बैंकों में 07 दिन से ज्यादा के भी आवेदन है जो कि बियॉन्ड टाइम हो चुके हैं।

बैंकों द्वारा लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री की मुख्य योजना ''मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना'' में बैंकों द्वारा लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक प्रतिनिधियों को सभी लम्बित आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि जब तक सभी लम्बित आवेदन निर्णित नहीं किये जाते तब तक सम्बंधित बैंक प्रतिनिधि बैठक से नहीं जायेगें।

त्वरित कार्यवाही करते हुए 50 आवेदनों पर बैंकरों द्वारा निर्णय लिया गया
जिलाधिकारी के इस निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 50 आवेदनों पर बैंकरों द्वारा निर्णय लिया गया। इस प्रकार खबर लिखे जाने तक कुल 100 आवेदन निर्णित हुए। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया है कि जब तक बियॉन्ड टाइम वाले आवेदनों पर निर्णय नहीं लिया जाता तब तक कोई भी बैंकर्स विकास भवन से बाहर नहीं जायेगें।

बियॉन्ड टाइम वाले बैकों द्वारा आवेदनों पर निर्णय लिया
बियॉन्ड टाइम वाले बैकों द्वारा आवेदनों पर निर्णय लिया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जीएमडीआईसी श्रीनाथ पासवान सहित अन्य अधिकारी व बैकर्स उपस्थित रहे।

Also Read