बदलता उत्तर प्रदेश : एनएएस कॉलेज मेरठ में स्थापित किया जाएगा कौशल विकास केंद्र, पश्चिम यूपी के छात्रों को मिलेगा रोजगार

UPT | एनएएस कॉलेज मेरठ में कौशल विकास केंद्र स्थापित के लिए अएमओयू साइन करते अधिकारी।

Jan 24, 2025 09:57

इस एमओयू पर हस्ताक्षर होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को कौशल विकास में नये आयाम बनाने का अवसर प्राप्त होगा।

Short Highlights
  • कॉलेज और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के बीच एमओयू साइन
  • एनएएस कॉलेज और मेरठ के युवाओं को मिलेगा रोजगार 
  • छात्रों को कोर्स समाप्ति पर उद्योग-मान्य सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा
Meerut News : मेरठ के एनएएस कॉलेज में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ किया गया सहमति पत्र (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया है। एनएएस कॉलेज में की जायेगी कौशल विकास केन्द्र की स्थापना की जाएगी। मेरठ के एनएएस कॉलेज मेरठ में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) हस्ताक्षरित किया गया।

कौशल विकास केन्द्र की स्थापना
जिसके अनुसार महाविद्यालय में एक कौशल विकास केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उद्योग संबंधी कौशल में प्रशिक्षण देना उसमे प्रतिस्पर्धी रोजगार बाजार के लिए क्षमताओं का निर्माण करना और भविष्य में आने वाले नये-नये व्यापारों में दक्षता प्रदान करना होगा।

भौतिक संरचना एवं स्थान प्रदान करेगा
इसमें महाविद्यालय आवश्यक भौतिक संरचना एवं स्थान प्रदान करेगा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं क्रियान्वयन किया जायेगा और सफल कोर्स समाप्ति पर उद्योग-मान्य सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को कौशल विकास में नये आयाम
इस एमओयू पर हस्ताक्षर होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रों को कौशल विकास में नये आयाम बनाने का अवसर प्राप्त होगा। केन्द्र सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छात्रो के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह एक सार्थक प्रयास है एवं महाविद्यालय के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम में नानकंचन्द ट्रस्ट की ओर से जिलाधिकारी/अध्यक्ष डा0 वीके सिंह, अवैतनिक सचिव अमित कुमार शर्मा ट्रस्ट के आजीवन सदस्य सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, मेरठ नूपुर गोयल, कॉलेज प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के राष्ट्रीय प्रमुख श्री मयंक भटनागर, प्रो० एसके शर्मा, प्रो0 विवेक त्यागी, डा० देवेश टण्डन, डा० आर०आर० भारद्वाज, प्रो0 गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे। 

Also Read