इंस्पेक्टर सुनील कुमार की शहादत : शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को बेटे ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

UPT | मेरठ के मसूरी गांव में एसटीएफ के शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को मुखाग्नि देते उनके पुत्र।

Jan 23, 2025 15:43

एसटीएफ के जाबांज इंस्पेक्टर सुनील कुमार को चार बदमाशों को ढेर करने के दौरान तीन गोलियां लगी थीं। दो गोली पेट और तीसरी गोली लिवर में लगी थीं।

Short Highlights
  • मसूरी गांव की हर गली में भारी हुजूम 
  • लोगों ने नम आंखों से दी शहीद को श्रद्धांजलि
  • एनकाउंटर के दौरान लगी थी एसटीएफ इंस्पेक्टर को गोली 
इंस्पेक्टर सुनील कुमार : मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव में आज एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार को की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई नम आंखों से शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा था। शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा। शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार को उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। 

शामली-करनाल बाॅर्डर पर बदमाशों से हुई मुठभेड़
बता दें शामली-करनाल बाॅर्डर पर बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दाैरान जांबाज इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लगी थी। जिससे उनका लीवर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते उनको गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उन्होंने बुधवार की सुबह अंतिम सांस ली थी।

देर रात शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का शव
देर रात शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का शव उनके गांव मसूरी पहुंचा तो अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। एसटीएफ इंस्पेक्टर उपचार के दाैरान बुधवार को बलिदान हो गए थे।

चार बदमाशों को ढेर करने के दौरान तीन गोलियां लगी
एसटीएफ के जाबांज इंस्पेक्टर सुनील कुमार को चार बदमाशों को ढेर करने के दौरान तीन गोलियां लगी थीं। दो गोली पेट और तीसरी गोली लिवर में लगी थीं। वहीं इस मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर हुए थे। मंगलवार को घायल इंस्पेक्टर के पेट से चिकित्सकों ने तीन गोलियां निकाली थीं, जिसके बाद वे चिकित्सकों की देख-रेख में थे। बुधवार को को उनका बलिदान हो गया था। आज गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। 
 

Also Read