Meerut News : मेरठ में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखकर योगी के मंत्री बोले- दंगों का सच जनता के सामने आया

UPT | मेरठ के पीवीएस मॉल में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर फिल्म

Nov 21, 2024 23:03

फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" में दिखाया गया है कि किस तरह से देश में विघटनकारी ताकतें षडयंत्र रच रही हैं। कैसे देश के टुकड़े करने का काम किया जा रहा है।

Short Highlights
  • उत्तर प्रदेश में फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" टैक्स फ्री
  • ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने समर्थकों के साथ पीवीएस मॉल में देखी फिल्म
  • यूनिवर्सिटी के छात्र नेता भी सैकड़ों युवाओं के साथ पहुंचे पीवीएस मॉल
Meerut News :  मेरठ में फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखने के लिए सिनेमा हॉल पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" को राज्य में टैक्स-फ्री किए जाने के बाद यूपी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री और मेरठ दक्षिण सीट से विधायक सोमेंद्र तोमर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शास्त्रीनगर स्थित पीवीएस मॉल में फिल्म ​देखने के लिए पहुंचे।

फिल्म में सच को उजागर किया गया
इस दौरान सैकड़ों युवा ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के साथ रहे। विधायक सोमेंद्र तोमर ने युवाओं के साथ ​फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" ​देखी। विधायक सोमेंद्र तोमर के साथ छात्र नेता विनीत चपराना भी रहे। छात्र नेता अपने सैकड़ों समर्थक युवाओं के साथ पीवीएस मॉल फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखने के लिए पहुंचे। फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखकर बाहर निकले ऊर्जा राज्यमंत्री और विधायक सोमेंद्र तोमर ने कहा कि ​फिल्म में सच को उजागर किया गया है।

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि देश को बांटने और तोड़ने की साजिश की जा रही
योगी सरकार में राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि देश को बांटने और तोड़ने की साजिश की जा रही है। जिसको फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" के माध्यम से उजागर किया गया है। फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" सभी भारतीयों को देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" में हकीकत बया की गई है।

देश में विघटनकारी ताकतें षडयंत्र रच रही
फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" में दिखाया गया है कि किस तरह से देश में विघटनकारी ताकतें षडयंत्र रच रही हैं। कैसे देश के टुकड़े करने का काम किया जा रहा है। ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा हर युवा को फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" देखनी चाहिए।  छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा कि फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" का उद्देश्य ऐतिहासिक और सामाजिक घटनाओं को उजागर करना है। विनीत चपराना ने कहा कि युवाओं और छात्रों को फिल्म बहुत पसंद आई। 

Also Read