Mirzapur News : भद्रा काल के बाद भाई-बहन ने धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन

UPT | रक्षाबंधन

Aug 19, 2024 22:18

सोमवार को पूरे जिले में रक्षाबंधन का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की।

Mirzapur News : सोमवार को पूरे जिले में रक्षाबंधन का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और उन्हें उपहार देकर आशीर्वाद लिया। रक्षाबंधन, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है, इस बार मिर्जापुर में भद्रा काल के बाद दोपहर में धूमधाम से मनाया गया।

दोपहर 1:32 बजे तक था भद्रा काल
रविवार की रात 12 बजे से भद्रा तिथि लगने के कारण बहनों को राखी बांधने के लिए इंतजार करना पड़ा। भद्रा काल के दौरान राखी बांधने का शुभ मुहूर्त नहीं होता, इसलिए बहनों ने इस अवधि के खत्म होने का इंतजार किया। जैसे ही दोपहर 1:32 बजे भद्रा नक्षत्र समाप्त हुआ, बहनों ने उत्साहपूर्वक अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनके सुख-समृद्धि की कामना की और उनकी रक्षा का वचन दिया।



बाजारों में देखी गई भीड़
मिर्जापुर में रक्षाबंधन के इस पावन पर्व को मनाने के लिए परिवारों ने विशेष तैयारियां की थीं। पूरे जिले में उत्सव का माहौल था। बाजारों में मिठाइयों और राखियों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ देखी गई। हर तरफ भाई-बहन के प्रेम और स्नेह के रंग बिखरे हुए थे। इस मौके पर घर-घर में विशेष पूजा-अर्चना भी की गई, जहां बहनों ने भाई की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की और भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।

Also Read