कोन थाना क्षेत्र के पड़रछ टोला धरना गांव के पास बुधवार की शाम पांच बदमाशों ने एक ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की। जब वह अपने पिता से बात करने लगा तो उसे बेरहमी से पीटा और ऑटो की चाबी व मोबाइल फोन छीन लिया।
Nov 21, 2024 16:44
कोन थाना क्षेत्र के पड़रछ टोला धरना गांव के पास बुधवार की शाम पांच बदमाशों ने एक ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की। जब वह अपने पिता से बात करने लगा तो उसे बेरहमी से पीटा और ऑटो की चाबी व मोबाइल फोन छीन लिया।
Sonbhadra News : सोनभद्र जिले में कोन थाना क्षेत्र के पड़रछ टोला धरना गांव के निकट बुधवार की शाम पांच बदमाशों ने एक ऑटो चालक पर जानलेवा हमला किया। घटना के बाद पीड़ित परिवार न्याय की आस में अधिकारियों के दरवाजे पर है।
ये था मामला
स्थानीय ग्राम हर्रा टोला के निवासी चन्द्रदेव चेरो का बेटा लक्ष्मीनारायण, जो पेशे से ऑटो चालक है, उस पर दिनदहाड़े डाका डाला गया। पीड़ित ने बताया कि 20 नवंबर की शाम करीब तीन बजे वह कोटा बाजार से यात्री लेकर वापस लौट रहा था। तभी टोला धरना के रहने वाले लाली के बेटे शिवकुमार और संजय ने तीन अन्य अज्ञात अपराधियों के साथ मिलकर उसका ऑटो रोक लिया।
आरोपियों ने पीड़ित को बंधक बनाया
अपराधियों ने पहले ऑटो की चाबी छीन ली और फिर लक्ष्मीनारायण की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने पीड़ित से साढ़े चार हजार रुपये भी लूट लिए। जब लक्ष्मीनारायण ने अपने पिता से संपर्क करने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और उसे बंधक बना लिया।
ये भी पढ़ें : सोनभद्र में नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला : 120 ग्राम हेरोइन के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने नहीं की ठोस कार्रवाई
पीड़ित के पिता चन्द्रदेव चेरो ने तुरंत कोन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। देर शाम बेटे के घर लौटने के बाद, चिंतित पिता ने उसका इलाज जिला अस्पताल में कराया। इसके बाद, उन्होंने सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड डाक और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें : सोनभद्र में दलित महिलाओं से मारपीट : तोड़फोड़ और धमकी के मामले में 8 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश