महाकुंभ 2025 : मिर्जापुर पुलिस का आपरेशन चक्रव्यूह, चेकिंग अभियान तेज

UPT | चेकिंग अभियान तेज

Jan 08, 2025 19:52

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के सकुशल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मिर्जापुर पुलिस ने आपरेशन चक्रव्यूह का अभियान शुरू कर दिया है...

Mirzapur News : प्रयागराज महाकुंभ 2025 के सकुशल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मिर्जापुर पुलिस ने आपरेशन चक्रव्यूह का अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालुओं और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। जिले के विभिन्न एंट्री प्वाइंटों और सीमाओं पर पुलिस ने बैरियर और पिकेट लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की है।

सघन चेकिंग और पूछताछ जारी
पुलिस बल के जवान संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की जांच कर रहे हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और मेला स्थल तक पहुंचने वाली यात्राओं की निगरानी के लिए वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे।

अलर्ट पुलिस बल की निगरानी
मिर्जापुर जिले की सीमाएं पूर्व में काशी, पश्चिम में प्रयागराज, उत्तर में भदोही और दक्षिण में मध्य प्रदेश से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में मेला क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा, जिसे देखते हुए पुलिस बल को पूरी तरह से अलर्ट किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।



क्षेत्राधिकारी और पुलिस की तैनाती
क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में पुलिस दल ने प्रयागराज-मिर्जापुर पाली बॉर्डर पर विशेष रूप से मोर्चाबंदी की है। यहां सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस की इस तत्परता से कुंभ मेला 2025 का आयोजन शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने की उम्मीद जताई जा रही है।

मेला को सकुशल संपन्न कराने के प्रयास
पुलिस प्रशासन महाकुंभ मेला के लिए पूरी तरह से तैयार है। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु कल्पवास के लिए नदी किनारे बने टेंटों में वास करते हैं, और पुलिस बल इस विशाल आयोजन को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

Also Read