मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। नहर के पास एक पीली बोरी में मिले मानव अंग ने स्थानीय लोगों के होश उड़ा दिए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। प्लास्टिक की बोरी से निकले इस मानव अंग ने कई सवालों को जन्म दे दिया है, जिनका जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है।