Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी, परिजनों का हाल बेहाल

UPT | Symbolic Image

Jan 15, 2025 16:13

दुद्धी कस्बे के वार्ड नंबर 9 में बुधवार सुबह को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के लोग नींद से जागे और युवक को फंदे के सहारे लटकता देखा तो आनन-फानन में उसे अचेत अवस्था में दुद्धी सीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने...

Sonbhadra News : दुद्धी कस्बे के वार्ड नंबर 9 में बुधवार सुबह को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। 

 पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार दुद्धी कस्बे के वार्ड नंबर 9 निवासी श्रीराम सोनी (42 वर्ष) ने बीती रात अपने कमरे के दरवाजे के बाहर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब परिवार के लोग नींद से जागे और युवक को फंदे के सहारे लटकता देखा तो आनन-फानन में उसे अचेत अवस्था में दुद्धी सीएचसी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Also Read