वर्ष 2024-2025 के लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव के तहत मंगलवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और सदस्य कार्यकारिणी के 15 वर्ष से नीचे के पदों के लिए टेंडर वोटिंग का आयोजन किया गया।
Dec 17, 2024 23:52
वर्ष 2024-2025 के लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव के तहत मंगलवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और सदस्य कार्यकारिणी के 15 वर्ष से नीचे के पदों के लिए टेंडर वोटिंग का आयोजन किया गया।
Sonbhadra News : वर्ष 2024-2025 के लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव के तहत मंगलवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और सदस्य कार्यकारिणी के 15 वर्ष से नीचे के पदों के लिए टेंडर वोटिंग का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में केवल 18 वकील मतदाताओं ने भाग लिया। इसके बाद अब कुल 928 में से 910 वकील मतदाता 20 दिसंबर को मतदान करेंगे। मतगणना 21 दिसंबर को की जाएगी, जिसमें विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
18 वकीलों ने किया टेंडर वोटिंग
मुख्य चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र, जो कि एक वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं, ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के लिए सोनभद्र बार एसोसिएशन के सदस्य/वकील मतदाताओं की कुल संख्या 928 है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक टेंडर वोटिंग कराई गई, जिसमें सिर्फ 18 वकील मतदाताओं ने अपनी वोटिंग की। इन 18 वकील मतदाताओं में राजेश कुमार पाठक, जितेंद्र देव पांडेय, शुद्धी नारायण देव पांडेय, अमित कुमार सिंह, अतुल कुमार पाठक, गौरव अग्रवाल, जय प्रकाश शुक्ल, रमाकांत श्रीवास्तव, रविकांत राय, सुरेश चंद्र दुबे, तेजमणि पांडेय, विमलेश कुमार, विनोद कुमार, सुरेंद्र देव पांडेय, गौरव कुमार श्रीवास्तव, अविनाश यादव, रंजीत सिंह और अवधेश कुमार मिश्र शामिल हैं।
21 को होगी मतगणना
शशि कुमार मिश्र ने बताया कि टेंडर वोटिंग उन वकील मतदाताओं के लिए कराई गई थी, जो 20 दिसंबर को जरूरी कार्य से बाहर रहेंगे। यह सुविधा उन्हें मतदान में भाग लेने के लिए दी गई है। अब 20 दिसंबर को 910 वकील मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। 21 दिसंबर को मतदान की मतगणना की जाएगी और नए पदाधिकारियों का चयन होगा।