महाकुंभ-2025 : यात्रियों की सुविधा के लिए मिर्जापुर में होगा तीन विशेष ट्रेनों का ठहराव, जानें क्या है समय

UPT | मिर्जापुर।

Dec 11, 2024 18:52

रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 08251/ 08252 रायगढ़- वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचालन होगा। यह ट्रेन 25 जनवरी को रायगढ़ से वाराणसी जाते समय सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर मिर्जापुर स्टेशन पर रुकेगी।

Mirzapur News : प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसी को लेकर मिर्जापुर से प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। तीन विशेष ट्रेनों का ठहराव मिर्जापुर स्टेशन पर भी होगा। जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके। यह ट्रेन 22 बोगी वाली होगी। जिसमें एसएलआरडी की 2 सामान्य 4, स्लीपर 14, एसी- फर्स्ट क्लास 1 एवं एसी सेकेंड क्लास की 2 बोगी होंगी।

इस संबंध में रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 08251/ 08252 रायगढ़- वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचालन होगा। यह ट्रेन 25 जनवरी को रायगढ़ से वाराणसी जाते समय सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर मिर्जापुर स्टेशन पर रुकेगी। 28 जनवरी को वाराणसी-रायगढ़ ट्रेन दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर मिर्जापुर स्टेशन पर रुकेगी।

गाड़ी संख्या 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी- दुर्ग कुंभ मेला विशेष गाड़ी चलेगी। ट्रेन दुर्ग से वाराणसी जाते समय 8 फरवरी को सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर मिर्जापुर स्टेशन पर रुकेगी। 11 फरवरी को वाराणसी से दुर्ग जाते समय समय ट्रेन दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर मिर्जापुर स्टेशन पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला विशेष गाड़ी भी रुकेगी। इसके अलावा बिलासपुर से वाराणसी जाते समय 22 फरवरी को सुबह छह बजकर 23 मिनट पर मिर्जापुर स्टेशन पर रुकेगी। 11 फरवरी को वाराणसी से बिलासपुर जाते समय समय दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर मिर्जापुर स्टेशन पर रुकेगी।

Also Read