सोनभद्र से खास खबर : मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के तहत महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

UP Times | जनपद की महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक

Jan 05, 2024 16:41

जनपद सोनभद्र में उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण जागरूकता के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया गया था। जो अभियान अब अपने चतुर्थ...

Sonbhadra News (ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी) : जनपद सोनभद्र में उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण जागरूकता के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया गया था। जो अभियान अब अपने चतुर्थ चरण में पहुँच गया है। मिशन शक्ति अभियान के चलते नारी सुरक्षा, नारी स्वाबलंबन और नारी सम्मान की दिशा में जनपद की महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा आगे बढ़ाया।

महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
जनपद की महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र को महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076  जारी किए गए। साथ ही बालिकाओं को सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में जागरूक किया। साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, एटीएम पिन, सीवीवी नम्बर, एटीएम कार्ड नम्बर, पासवर्ड एवं मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के जरिए प्राप्त ओटीपी शेयर न करने के लिए भी जागरूक किया गया। 

सरकारी योजनाओं से कराया जागरूक 
मिशन शक्ति अभियान के चलते साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को बताया कि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराए। साथ ही साथ उन्हें विभिन्न सराकारी योजनाओं यथा-निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किया गया ।

Also Read