Mirzapur News :  अष्टभुजा देवी मंदिर जानें के लिए बना रोपवे मार्ग क्षतिग्रस्त, दुर्घटना को दे रहा दावत 

UPT | क्षतिग्रस्त रोपवे मार्ग

Jul 15, 2024 15:42

केंद्र और प्रदेश सरकार ने विंध्य क्षेत्र विंध्याचल मिर्जापुर में पर्यटकों को बढ़ावा देने और प्रदेश सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए प्रदेश का पहला रोपवे अष्टभुजा देवी...

Mirzapur News : केंद्र और प्रदेश सरकार ने विंध्य क्षेत्र विंध्याचल मिर्जापुर में पर्यटकों को बढ़ावा देने और प्रदेश सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए प्रदेश का पहला रोपवे अष्टभुजा देवी मंदिर जानें के लिए बनवाया गया था। इसके निर्माण के महज दो वर्ष बाद ही रोपवे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
  
अष्टभुजा देवी मंदिर जानें के लिए बनवाया था रोपवे
मिर्जापुर में पर्यटकों को आकर्षित करने, विंध्यमहत्व को लोगो तक अधिक से अधिक पहुंचाने और खासकर मां विंध्यवासिनी का विंध्यकारी डोर को देखने माता के दर्शन कराने के उद्देश्य से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए उत्तर प्रदेश का पहला रोपवे विंध्य पहाड़ पर स्थित अष्टभुजा देवी मंदिर जानें के लिए बनवाया था, मगर रोपवे मार्ग निर्माण के महज दो वर्ष बाद ही हल्की बरसात में मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया।

क्षतिग्रस्त मार्ग दे रहा दुर्घटना को दावत
आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा और सुविधा देने के लिए रोपवे से संबंधित सारे कार्य गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए थे। फिलहाल रोप वे मार्ग हल्की बारिश में ही रोपवे निर्माण कर्ता ठेकेदार संस्था का पोल खोल के रख दिया। रोपवे का अधूरा क्षतिग्रस्त मार्ग अब बड़ी घटना को दावत दे रहा है।

Also Read