आकांक्षा हत्याकांड का खुलासा : प्रेमी ने 'मिर्जापुर' देखकर गर्लफ्रेंड का गला रेतकर उतारा था मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Dec 28, 2024 23:08

उत्तराखंड के काशीपुर निवासी अंजली उर्फ आकांक्षा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके लिवइन पार्टनर मोहित सैनी ने अपने दोस्त के साथ मिल....

Moradabad News : उत्तराखंड के काशीपुर निवासी अंजली उर्फ आकांक्षा की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके लिवइन पार्टनर मोहित सैनी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। भोजपुर थाना पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद में फुटबॉलर ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी। आरोपी ओटीटी सीरीज मिर्जापुर के कैरेक्टर 'कंपाउंडर' से प्रभावित था। उसने उस्तरे से अपनी गर्लफ्रेंड का गला रेता, जिससे पलभर में उसकी मौत हो गई। पकड़े जाने के बाद बोला कि मेरी लिव इन पार्टनर चीट कर रही थी। वो पहले से शादीशुदा थी। अपने पहले पति से बातें करती थी। उससे मिलती भी थी। जब वो मरी, तो मुझे बहुत सुकून मिला।

पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहित सैनी ने बताया कि वह महिला से पीछा छुड़ाने और खुद किसी और से शादी करने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया है। साथ ही बताया कि आकांक्षा पहले पति के संपर्क में थी, जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक और आलाकत्ल उस्तरा बरामद किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।



सड़क किनारें लावारिस हालत में मिला था महिला का शव  शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी सिटी कुंवर आकाश सिंह और एएसपी अमरिंदर सिंह ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया। एसपी देहात ने बताया कि बीते बुधवार को भोजपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर गांव जहांगीरपुर में सड़क किनारे महिला का शव लावारिस हालत में मिला था। पोस्टमार्टम कराने पर पता चला कि उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। शव के फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। जिसकी मदद से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के काशीपुर थाना क्षेत्र के गड्डा कालोनी निवासी भूरा कश्यप ने महिला की पहचान अपनी बेटी अंजली उर्फ आकांक्षा के रूप में की। पिता भूरा ने इस मामले में नागफनी के बंगला गांव निवासी मोहित सैनी और उसके साथी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केस दर्ज कराते समय भूरा कश्यप ने मोहित सैनी को अंजली उर्फ आकांक्षा का पति बताया था।
  ये भी पढ़ें : Saharanpur News : गूगल मैप के धोखा से कई घंटे तक जंगल में भटकता रहा मेरठ का परिवार, रास्ता बंद मिलने से हुए परेशान
  आकांक्षा के साथ बिना शादी किए रह रहा था आरोपी
एसपी देहात ने बताया कि शनिवार को एसएचओ भोजपुर शरद मलिक की टीम ने नामजद आरोपी मोहित सैनी और उसके साथी ओमकार शर्मा निवासी बंगला गांव नागफनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों पहले टालमटोल करते रहे। बाद में पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मोहित सैनी ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उसने पुलिस को बताया कि वह अंजली उर्फ आकांक्षा के साथ बिना शादी किए रह रहा था। आकांक्षा अपने पहले पति से नजदीकी बढ़ाने लगी थी। इसलिए उससे पीछा छुड़ाने के लिए हत्या कर दी। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह के अनुसार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक और आलाकत्ल उस्तरा बरामद किया गया है। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए नई उड़ानें : अकासा एयर- स्पाइस जेट का विस्तार, प्रयागराज से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी सेवा शुरू   अवैध संबंधों में खटास आने पर छुटकारा पाना चाहता था आरोपी एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में मोहित सैनी ने बताया कि वह बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। पिता टेलर हैं और दूध की डेरी भी चलाते हैं। जनवरी 2023 में अंजली उर्फ आकांक्षा अपने पति सद्दाम के साथ उसके यहां किराये पर कमरा ली थी। सद्दाम दिल्ली के किसी होटल पर काम करता था और यहां बहुत कम आता था। उसी दौरान मोहित सैनी और आकांक्षा के बीच अवैध संबंध बन गए। इसकी भनक सद्दाम को लगी तो 31 दिसंबर 2023 को आकांक्षा से झगड़ा करने के बाद वह उसे छोड़कर चला गया। हत्यारोपी मोहित सैनी ने आकांक्षा को अपने मकान से हटाकर चंदननगर लोकोशेड के पास किराये पर कमरा दिला दिया। वहां उसके साथ लिवइन में रहने लगा। इसी साल जुलाई में मोहित ने आकांक्षा से दूरी बनानी चाही तो उसने घर में रखा फिनायल पी लिया। हालत बिगड़ने पर पांच दिन कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती रही। चार माह पूर्व आरोपी मोहित सैनी उसे लेकर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के आईटीआई थाना क्षेत्र के न्यू केशवपुरम में किराये पर रहने लगा। आरोपी ने बताया कि वहां उसे पता चला कि आकांक्षा के सद्दाम से पहले एक और पति शोएब था, जिससे उसे तीन साल की बेटी भी है। वहां जाने के बाद आकांक्षा ने शोएब से मिलना जुलना शुरू कर दिया। इससे आकांक्षा और मोहित सैनी में विवाद होने लगा। आरोपी ने यह भी बताया कि उसके माता-पिता उसकी शादी के लिए रिश्ते देखने लगे थे इसलिए वह खुद भी आकांक्षा से पीछा छुड़ाना चाहता था। इसीलिए उसने आकांक्षा को रास्ते से हटाने का फैसला किया और उसकी हत्या कर दी।   दोस्त ने पकड़ा हाथ, आरोपी ने गर्दन पर चलाया उस्तरा एएसपी अमरिंदर सिंह ने बताया कि हत्यारोपी मोहित सैनी ने दस दिन पहले काशीपुर के छतारी चौराहा फ्लाईओवर के नीचे से उस्तरा खरीदा था। फिर 23 दिसंबर को ट्रेन से मुरादाबाद आया और यहां नागफनी के बंगला गांव सोनू नर्सरी के पास रहने वाले अपने दोस्त ओमकार शर्मा से मिलकर हत्या करने के लिए योजना बना कर लौट गया। अगले दिन 24 दिसंबर को वह फिर मुरादाबाद आया और कॉल करके ओमकार को स्टेशन पर बुलाया। बाद में शाम सवा पांच बजे वाली ट्रेन से काशीपुर पहुंच गया। वहां शराब पीने के बाद दो क्वार्टर शराब लेकर आकांक्षा के पास पहुंचा। जहां दोनों ने फिर शराब पी और आकांक्षा को भी पिला दी। प्लानिंग के तहत 24 दिसंबर को ही रात करीब ढाई बजे उठा और आकांक्षा से कहा कि मम्मी की तबियत खराब है हमें अभी चलना होगा। इसके बाद स्प्लेंडर बाइक से ही तीनों मुरादाबाद के लिए निकल पड़े। भोजपुर थाना क्षेत्र में जहांगीरपुर के पास पहुंचने पर लघुशंका करने के बहाने मोहित ने बाइक रोक ली। आरोपी ने बताया कि बाइक से उतरते ही उसने इशारा किया तो ओमकार ने आकांक्षा के हाथ पकड़ लिए। जिसके बाद उसने उस्तरा से उसका गला रेत दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों मुरादाबाद की ओर बढ़े तो बाइक का तेल खत्म हो गया। करीब डेढ़ किमी बाइक खींचने के बाद एक पेट्रोल पंप पर 50 रुपये का तेल डलाया और मुरादाबाद आ गए। यहां ओमकार को उसके घर छोड़ने के बाद बाइक अपने एक दूसरे दोस्त के यहां खड़ी करके भाग गया।

Also Read