सुरक्षित नहीं सपा सांसद : घर में घुसकर हत्या की धमकी से बवाल, बर्क के केयर टेकर ने पुलिस को बताए दुश्मनों के नाम

UPT | जियाउर्रहमान बर्क

Dec 28, 2024 09:57

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।

Sambhal News : समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सांसद के घर के केयरटेकर कामिल ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम एक अज्ञात युवक उनके घर आया और सांसद और उनके पिता के बारे में पूछताछ करने लगा। जब उसे बताया गया कि वे घर पर नहीं हैं तो उसने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। कामिल ने यह भी बताया कि आरोपी ने पहले जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांसद को जान से मारने की धमकी
समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।



केयरटेकर ने दी आरोपियों के बारे में जानकारी
सांसद के घर पर केयरटेकर का काम करने वाले और लोधी सराय निवासी कामिल ने घटना की लिखित शिकायत दी और आरोपियों के बारे में बताया। कामिल ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक अज्ञात युवक सांसद के घर आया। उसने सांसद जियाउर्रहमान और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क के बारे में पूछताछ की। जब उसे बताया गया कि फिलहाल दोनों घर पर मौजूद नहीं हैं तो उसने सांसद और उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी। युवक ने कहा कि दोनों ने उसे बहुत परेशान किया है, और कहा कि वह उन्हें जान से मार देगा।

जामा मस्जिद में भी कर चुका है प्रवेश का प्रयास
कामिल ने तहरीर में यह भी बताया कि वही युवक 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में प्रवेश करने की कोशिश कर चुका है। उसने दावा किया कि आरोपी माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है और इससे इलाके में तनाव फैल सकता है। कामिल ने तहरीर में स्पष्ट किया कि सांसद और उनके पिता की जान को खतरा है और पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कामिल की शिकायत के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बर्क को आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read