स्वामित्व योजना : मुरादाबाद में राज्यमंत्री कपिल देव ने लोगों को सौंपे प्रमाण पत्र, सपा अध्यक्ष पर भी बोला हमला

UPT | स्वामित्व योजना के तहत मुरादाबाद में राज्यमंत्री कपिल देव ने लोगों को सौंपे प्रमाण पत्र

Jan 18, 2025 19:10

मुरादाबाद के सिविल लाइफ थाना क्षेत्र के पंचायत भवन सभागार स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनियो वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमीन के मालिकों को प्रमाण पत्र देकर उनकी...

Moradabad News : मुरादाबाद के सिविल लाइफ थाना क्षेत्र के पंचायत भवन सभागार स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनियो वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमीन के मालिकों को प्रमाण पत्र देकर उनकी जमीन का मालिकाना हक सौंपा गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री कपिल अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल हुए इस दौरान उन्होंने लोगों को योजना के लाभ समझाए। इसके अलावा उन्होंने सपा अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला। 

एक्स के नेता बनकर रह गए है अखिलेश
मुरादाबाद में योगी सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव केवल फर्जीवाड़ा करने गैर जिम्मेदाराना भाषण देने और एक्स पर पोस्ट करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। वह अब सिर्फ एक्स नेता बनकर रह गए हैं।



महाकुंभ भारत की संस्कृति और धरोहर
मंत्री ने कहा कि महाकुंभ की बात है तो यह पीएम और सीएम का निजी काम नहीं हैं। बल्कि यह देश की सांस्कृतिक धरोहर है। ऐसे में अखिलेश यादव जिस तरह की बयानबाजी करते है, ये एक राष्ट्रीय नेता के लिए बहुत ही गैर ज़िम्मेदार है।  कपिल देव अग्रवाल ने आगे कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह करोड़ों संतों, संप्रदायाचार्यों और भक्तों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं।

जनता पहचान चुकी है सपा को 
मंत्री ने अखिलेश यादव के हरिद्वार में गंगा स्नान की फोटो पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शायद वह गंगा को प्रयागराज पहुंचने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। वह हमेशा अलग-अलग तरह के षड्यंत्र करते रहते हैं, लेकिन अब जनता उन्हें पहचान चुकी है। 

Also Read