संभल जिले के समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उनके द्वारा बगैर नक्शा पास किए मकान के निर्माण कार्य को लेकर भेजा गया है। प्रशासन ने उनसे जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया, तो जुर्माना और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में प्रशासन की सख्त नजरें हैं और सपा सांसद के खिलाफ यह कदम एक बड़ा प्रशासनिक एक्शन माना जा रहा है