सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस जारी : बिना नक्शा पास कराए बनाया मकान, अफसरों ने तलब किया जवाब

UPT | सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

Dec 12, 2024 13:56

संभल जिले के समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उनके द्वारा बगैर नक्‍शा पास किए मकान के निर्माण कार्य को लेकर भेजा गया है। प्रशासन ने उनसे जवाब मांगा है और चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य नहीं रोका गया, तो जुर्माना और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले में प्रशासन की सख्त नजरें हैं और सपा सांसद के खिलाफ यह कदम एक बड़ा प्रशासनिक एक्शन माना जा रहा है

Short Highlights
  • निर्माण कार्य को रोकने में नाकामी पर जुर्माना और हर दिन 500 रुपये तक वसूली की चेतावनी।
  • उत्तर प्रदेश भवन संचालन अधिनियम 1958 का उल्लंघन करने पर निर्माण कार्य को रोका।
  • जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि उन्हें नोटिस की जानकारी नहीं है और यदि भेजा गया है तो जवाब देंगे।
  • सांसद का दावा, उनका मकान पिछले एक साल से निर्माण कार्य बंद पड़ा है।  
Sambhal News : समाजवादी पार्टी (S.P.) के सांसद  जियाउर्रहमान बर्क को उनके बगैर नक्‍शा पास किए मकान के निर्माण कार्य  के लिए प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस एसडीएम (SDM) की तरफ से जारी किया गया है और सांसद से गुरुवार तक जवाब देने को कहा गया है। प्रशासन ने यह चेतावनी दी है कि यदि सांसद द्वारा किया जा रहा यह निर्माण कार्य नहीं रोका गया तो इसके खिलाफ कड़ी  कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है।  

एसडीएम ने नोटिसजारी किया 
एसडीएम के द्वारा जारी किए गए नोटिस में यह स्पष्ट कहा गया है कि दीपासराय क्षेत्र में जो निर्माण कार्य चल रहा है, वह बिना किसी स्वीकृति के किया जा रहा है। इसमें उल्लेख किया गया है कि यह उत्तर प्रदेश भवन संचालन अधिनियम 1958 (UP Regulation of Building Operation Act 1958) का उल्लंघन है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से नहीं रोका गया तो इसके लिए  जुर्माना और सजा की कार्रवाई की जा सकती है। इस पर अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर निर्माण कार्य रुकता नहीं है, तो  प्रत्येक दिन 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।  

नोटिस का जवाब देंगे सांसद जियाउर्रहमान बर्क
एसडीएम द्वारा जारी किए गए नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि उन्हें नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन की तरफ से कोई नोटिस भेजा गया है, तो उसका जवाब उचित समय पर दिया जाएगा। सांसद बर्क ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका मकान का निर्माण पिछले एक साल से बंद पड़ा हुआ है। इसलिए उनका कहना था कि यदि किसी प्रकार की गलती हुई है, तो उसे सुधारने के लिए वे प्रशासन से संपर्क करेंगे।  

प्रशासन की सख्त कार्रवाई की चेतावनी
डीएम राजेंद्र पैंसिया ने इस मामले में कहा कि जिले भर में सभी निर्माण कार्यों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी निर्माण कार्य को बिना नक्‍शा पास कराए शुरू नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले में भी,सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के निर्माण कार्य पर जांच की गई थी और पाया गया कि उनका मकान बिना किसी स्वीकृत नक्‍शे के बन रहा था। इसलिए नोटिसजारी किया गया और उनसे त्वरित जवाब मांगा गया है।  

सरकार की दिशा और नियमों का उल्लंघन
उत्तर प्रदेश के निर्माण संबंधी नियमों के मुताबिक, किसी भी भवन निर्माण के लिए पहले नक्‍शा पास करना अनिवार्य होता है। बिना स्वीकृत नक्‍शे के निर्माण कार्य शुरू करना न केवल कानूनी बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी गलत है। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के निर्माण कार्य से नगर निगम,सड़क निर्माण और जल निकासी जैसी योजनाओं पर असर पड़ सकता है।  

निर्माण कार्य पर प्रशासन की कड़ी नजर
संभल जिले में ऐसे निर्माण कार्यों की जांच की जा रही है जो बिना अनुमति के चल रहे हैं। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि यह कार्रवाई किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति ऐसे निर्माण कार्य करता है, तो उसे बगैर अनुमति के निर्माण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  

Also Read