दो लड़कियों में बेपनाह इश्क : सहेली से शादी की जिद पर अड़ी, बंदिश बढ़ने पर घर छोड़कर पहुंची उसके पास

UPT | Symbolic Image

Dec 11, 2024 19:36

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लड़कियों में इश्क का मामला सामने आया है। लड़की अपनी सहेली से शादी करने की जिद पर अड़ी है। चार महीने पहले शादी के दौरान हुई मुलाकात के बाद, दोनों युवतियां एक-दूसरे के बेहद करीब आ गईं और उनके बीच प्यार भी परवान चढ़ गया।

Short Highlights
  • चार महीने पहले शादी के दौरान हुई मुलाकात
  • शादी करने की जिद पर अड़ी युवतियां
  • घर लौटने से किया साफ मना
Amroha News : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लड़कियों में इश्क का मामला सामने आया है। लड़की अपनी सहेली से शादी करने की जिद पर अड़ी है। चार महीने पहले शादी के दौरान हुई मुलाकात के बाद, दोनों युवतियां एक-दूसरे के बेहद करीब आ गईं और उनके बीच प्यार भी परवान चढ़ गया। परिजनों की ओर से बंदिश बढ़ने पर अब मंडी धनौरा की युवती ने फिर से घर छोड़ दिया और अमरोहा में रहने वाली अपनी सहेली के घर आ गई। साथ ही घर लौटने से भी साफ मना कर दिया।

शादी में हुई मुलाकात के दौरान हुआ प्यार
चार महीने पहले शादी में हुई मुलाकात के बाद दो युवतियां एक-दूसरे के बेहद नजदीक आ गईं। दोनों ने एक साथ जिंदगी गुजारने का वादा किया और घर छोड़कर दिल्ली चली गईं। जब परिजनों ने उन्हें ढूंढा और मनाकर घर ले आए, तब भी उनका मोबाइल पर संपर्क बना रहा। परिजनों की ओर से बंदिश बढ़ने पर अब मंडी धनौरा की युवती ने फिर से घर छोड़ दिया और अमरोहा में रहने वाली अपनी सहेली के घर आ गई। साथ ही घर लौटने से भी साफ मना कर दिया। हैरान कर देने वाली बात ये है कि मंडी धनौरा निवासी युवती ने शहर निवासी युवती को अपना पति मान लिया। इसके बाद दोनों की होटल और रेस्टोरेंट में मुलाकात का सिलसिला चलता रहा। एक साथ जिंदगी गुजारने के वादे के बीच करीब दो महीना पहले दोनों युवतियां घर छोड़ चली गईं।


परिजनों ने पुलिस में दी सूचना
परिजनों ने दोनों के गायब होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी लोकेशन दिल्ली में ट्रेस की। परिजनों के साथ दिल्ली पहुंचे पुलिस ने दोनों को मनाकर घर वापस लाया, लेकिन यहां दोनों युवतियां शादी की जिद पर अड़ी रहीं। मंडी धनौरा की युवती ने परिजनों संग जाने से साफ मना कर दिया। बदनामी से बचने के लिए परिजनों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन उनकी मोबाइल पर बातचीत जारी रही। रविवार को युवती ने घर छोड़ दिया और अपनी सहेली के पास अमरोहा आ गई। परिजनों के पीछा करने पर भी युवती ने घर लौटने से इनकार कर दिया।

परेशान परिजन दोनों युवतियों को मनाने में जुटे
मामला पुलिस तक पहुंचा तो धनौरा की युवती ने डाक के माध्यम से हलफनामा भेज दिया, जिसमें उसने कहा कि वह बालिग है और अपनी इच्छा से घर छोड़कर अपनी सहेली के पास आई है। अब अपनी सहेली के घर उसके साथ ही रहना चाहती है। फिलहाल चर्चा में आए इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। परेशान परिजन युवती को साथ ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

Also Read