Moradabad News : पीपली चक गांव में युवक की सिर कुचलकर हत्या, तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप

UPT | तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप

Jan 21, 2025 16:12

मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र स्थित पीपली चक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय युवक सुनील कुमार की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई।

Moradabad News : मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र स्थित पीपली चक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 वर्षीय युवक सुनील कुमार की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। शव लहुलुहान हालत में गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीपली चक गांव में सिर कुचलकर युवक की हत्या
घटना के बारे में मृतक के मामा महाराम सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि सुनील अपने तीन दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने के लिए रामपुर के सैफनी गया था। वहां से वापस लौटते समय किसी बात को लेकर उसका झगड़ा इन दोस्तों से हो गया और तीनों ने मिलकर सुनील का सिर ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। सोमवार रात को सुनील का शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।



दोस्तों से झगड़े में युवक की हत्या का आरोप
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम एसपी देहात और सीओ बिलारी के साथ मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। मृतक के मामा ने बताया कि सुनील के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और उसकी मां अंगूरी देवी का विवाह करीब 24 साल पहले संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के सोमपाल से हुआ था। सोमपाल की हत्या के बाद उनकी बहन और उसके बच्चों को महाराम सिंह ने अपने पास ले आया था और पीपली चक में उनके लिए मकान बनवाया था। तब से सुनील और उसकी बहन गुड़िया अपनी मां के साथ वहीं रहते थे। सुनील मजदूरी का काम करता था।

फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत
इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सुनील की मां और बहन की हालत बेहद खराब है, जो रो-रोकर बेहाल हैं। परिजनों ने आरोपी तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Also Read