मुरादाबाद में तेज रफ्तार कार ने मजदूर को रौंदा : मौके पर ही मौत, पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

UPT | पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया

Jan 20, 2025 00:12

मुरादाबाद के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पेंटिंग का काम कर रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

Moradabad News : मुरादाबाद के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पेंटिंग का काम कर रहे एक मजदूर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। यह घटना रविवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुल पर हुई, जहां एनएचएआई के कर्मचारी डिवाइडर पर पेंट का कार्य कर रहे थे। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

पेंटिंग के दौरान हुआ हादसा
जनपद अमरोहा के थाना गजरौला के सुल्तानठेर गांव निवासी 50 वर्षीय दयाचंद्र पुत्र डालचंद उर्फ डलुआ पेंटिंग कार्य में लगे हुए थे। वे डिवाइडर पर काम कर रहे कर्मचारियों को निर्देश देने के लिए झंडी दिखाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मुरादाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार क्रिएटा कार ने उन्हें बुरी तरह टक्कर मार दी। कार डॉक्टर अभिजीत सैन्हा चला रहे थे, जो नया मुरादाबाद के निवासी हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दयाचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़े मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे की खबर सुनकर पत्नी फूलवती और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।



कार चालक को लिया हिरासत में
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुल पर पेंटिंग का काम चल रहा था, और दयाचंद्र झंडी दिखाने के लिए पुल के किनारे खड़े थे। तभी डॉक्टर अभिजीत सैन्हा की तेज रफ्तार क्रिएटा कार अनियंत्रित हो गई और दयाचंद्र को टक्कर मार दी। पुलिस ने कार और चालक को कब्जे में लेकर थाने में रखा है। मृतक के परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

परिवार में छाया मातम
दयाचंद्र की मौत की सूचना मिलने पर उनके घर में कोहराम मच गया। पत्नी फूलवती और उनके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि दोषी को सख्त सजा मिल सके।

Also Read