दिनदहाड़े 10,000 के नोटों का हार लूटा : व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल 

UPT | गोटा हार की दुकान।

Jan 19, 2025 20:13

मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को गोटा की दुकान पर लटका नए नोटों का 10 हजार का हार बाइक सवार लुटेरे दिनदहाड़े लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Moradabad News : मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार में रविवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। गोटा और नोटों के हार की दुकान के बाइक सवार लुटेरों ने 10,000 रुपये के नोटों का हार लूट लिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना ने बाजार के व्यापारियों में दहशत और आक्रोश पैदा कर दिया।



ऐसे हुई लूट की घटना
हिमांशु यादव बुध बाजार चौराहे पर गोटा और नोटों के हार की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह उन्होंने रविवार को भी दुकान के बाहर 10,000 रुपये के नोटों का हार सजाया था। लगभग 1:30 बजे, दो युवक एक बाइक पर आए और दुकान के बाहर लटके हार को झपट कर भाग निकले। हिमांशु ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे तेज गति से फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के व्यापारियों ने दुकानों से बाहर आकर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी हिमांशु से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। चौकी से मात्र 150 मीटर की दूरी पर हुई इस लूट से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

व्यापारियों में गुस्सा और पुलिस पर सवाल
इस वारदात के बाद व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारी विपुल अग्रवाल ने पुलिस और स्मार्ट सिटी परियोजना पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि जबसे स्मार्ट सिटी कैमरे लगाए गए हैं, बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ अतिक्रमण हटाने और व्यापारियों का शोषण करने के लिए आती है। “इतने वर्षों में इस बाजार में कभी ऐसी घटना नहीं हुई। अब दिनदहाड़े लूट हो रही है और पुलिस का कोई डर अपराधियों में नहीं है, उन्होंने कहा।

स्मार्ट सिटी पर सवालिया निशान
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए गए कैमरे बदमाशों को रोकने में असफल साबित हो रहे हैं। व्यापारी इसे पुलिस और प्रशासन की नाकामी करार दे रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। यह घटना मुरादाबाद में व्यापारियों की सुरक्षा और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दिनदहाड़े बाजार में हुई लूट ने यह जाहिर कर दिया है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। व्यापारियों को अब पुलिस की तत्परता से कार्रवाई का इंतजार है। 

ये भी पढ़े : इटली से आया प्रतिनिधिमंडल : महाकुंभ दर्शन के बाद सीएम योगी को सामने गाए भारतीय भजन, सुनाई रामायण और शिव तांडव

Also Read