ऑटो एक्सपो 2025 : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स लांच करेगी तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन, भारतीय ईवी बाजार में बढ़ाएंगे नवाचार

UPT | Godavari Electric Motors

Jan 16, 2025 14:19

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने तीन नए और रोमांचक उत्पादों का अनावरण करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन उत्पादों में दो नए ई-स्कूटर और एक ई-ऑटो...

Greater Noida News : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में एक प्रमुख नाम बन चुका है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने तीन नए और रोमांचक उत्पादों का अनावरण करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन उत्पादों में दो नए ई-स्कूटर और एक ई-ऑटो (L5M) शामिल होंगे।

नए उत्पादों का फोकस
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के ये नए उत्पाद भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में और अधिक नवाचार और उन्नति लाने का उद्देश्य रखते हैं। इनमें से एक ई-ऑटो (L5M) और दो अत्याधुनिक ई-स्कूटर शामिल हैं। जो कंपनी की रायपुर स्थित अत्याधुनिक सुविधा में निर्मित किए जाएंगे। इस पहल के माध्यम से गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का "मेक इन इंडिया" पर फोकस और भी मजबूत होगा।


उत्पाद लॉन्च और बाजार में उपलब्धता
इन तीनों उत्पादों को आगामी तिमाही में औपचारिक रूप से बाजार में लॉन्च किया जाएगा। ये लॉन्च गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के लिए ईवी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने का अवसर होंगे। इन उत्पादों के लॉन्च के बाद, कंपनी का लक्ष्य भारतीय बाजार में स्थिर और किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक मजबूत विकल्प प्रस्तुत करना है।  

कंपनी का विजन और मिशन
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की मौजूदा उत्पाद श्रृंखला में एब्लू स्पिन, एब्लू थ्रिल, एब्लू फियो, एब्लू रोजी, एब्लू रीनो और एब्लू रीनो डीवी जैसी लोकप्रिय पेशकशें शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने भारत भर में 83 डीलरों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया है, जो ग्राहकों तक अपनी संधारणीय गतिशीलता समाधान पहुंचा रही है।  

जानें गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के बारे में
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की स्थापना जुलाई 2019 में गोदावरी ईमोबिलिटी के रूप में हुई थी। जिसका उद्देश्य सुरक्षित, किफायती और गैर-प्रदूषणकारी परिवहन प्रदान करना है। कंपनी का मुख्य लक्ष्य स्वरोजगार के अवसरों का निर्माण करना और कार्बन फुटप्रिंट को कम करना है। इसे सिद्धार्थ अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल द्वारा स्थापित किया गया था। यह भारत में ईवी लीजिंग मॉडल पेश करने वाली पहली कंपनियों में से एक है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपनी ई-ब्लू रेंज के साथ भारतीय बाजार में ईवी उत्पादों की पूरी श्रृंखला पेश करती है। इसके अलावा कंपनी संधारणीय मोबिलिटी के लिए समर्पित है और ईवी उद्योग में भारत के पहले मॉडल के लिए नए मार्गदर्शन स्थापित करने के लिए तैयार है। आप अधिक जानकारी के लिए [www.geml.in](https://www.geml.in/) पर संपर्क कर सकते हैं।

ग्रेटर नोएडा में कब से ऑटो एक्सपो? 
ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपो मार्ट सेंटर में ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक होगा। यहां पर करीब 5 लाख से ज्यादा लोग आएंगे। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल होता है। जिसमें सैकड़ों कंपनियां अपने वाहन पेश करेंगी।

दिल्ली के इन 2 स्थानों पर लगेगा ऑटो एक्सपो
ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली के भारत मंडपम और द्वारिका के यशोभूमि पर भी भारत मोबिलिटी 2025 (ऑटो एक्सपो 2025) का आयोजन होगा। भारत मंडपम में 17 जनवरी से 22 जनवरी तक ऑटो एक्सपो लगेगा। इसके अलावा द्वारिका के यशोभूमि पर 18 जनवरी से 21 जनवरी तक इस इंटरनेशनल कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Also Read