दिल्ली एनसीआर में GRAP-4 की पाबंदियां लागू : फिर हुई कोहरे की वापसी, एयर क्वालिटी बेहद खराब

UPT | Symbolic Image

Jan 15, 2025 20:39

दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 लागू हुआ। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी के बाद ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू की गई हैं। शाम सात बजे एक्यूआई 401 होने के बाद GRAP-4 लागू किया गया।

Short Highlights
  • प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी के बाद ग्रैप-4 लागू
  • एनसीआर में एक्यूआई का आंकड़ा 450 पार
  • विमान सेवा पर भी असर
GRAP-4 in Delhi NCR : एक बार फिर से पूरे दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी के बाद ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है। इसी के साथ दिल्ली एनसीआर में ग्रैप फोर वाली सभी पाबंदियां भी लागू हो गई हैं। कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण ने जोरदार वापसी की है। बुधवार की शाम चार बजे तक दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई का आंकड़ा 450 को पार कर गया।

लागू हुए ये प्रतिबंध
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कई नए प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। स्कूलों को बंद रखा गया है, और हाइब्रिड मोड या ऑनलाइन मोड में कक्षाएं चलेंगी। कंस्ट्रक्शन काम, खुदाई, बोरिंग, सीलिंग, वेल्डिंग और गैस कटिंग जैसे कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, सीमेंट, प्लास्टर और कोटिंग के कामों पर भी प्रतिबंध रहेगा। सरकारी दफ्तरों में केवल 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे, बाकी को वर्क फ्राम होम करने की सलाह दी गई है। दिल्ली में अन्य भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, केवल जरूरी सामान ले जाने वाली गाड़ियों, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को अनुमति होगी। BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा।

विमान सेवा पर भी असर
दिल्ली में बुधवार को घना कोहरा देखा गया। घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों के संचानल पर असर देखा गया। जिसके कारण 300 से ज्यादा विमानों के उड़ान में देरी हुई।

Also Read