सीएम योगी ने किया नए सत्र का शुभारंभ : नव छात्रों को बांटी गई शैक्षिक किट, अटल आवासीय विद्यालयों का होगा व्यापक प्रचार

UPT | नए शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ

Sep 13, 2024 15:39

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत दूरदर्शी नीतियों की घोषणा की है। उन्होंने निर्देश दिया कि जून से जुलाई के बीच शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया जाए...

Short Highlights
  • सीएम योगी ने नए सत्र का किया शुभारंभ 
  • प्रदेश के सभी जनपदों में अटल आवासीय विद्यालय बनाने का ऐलान 
  • जून से जुलाई तक शुरू होगा शैक्षणिक सत्र 2025-26 
Prayagraj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से अटल आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद में अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव में किया गया। इस अवसर पर कोरांव के विधायक राजमणि कोल, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे। अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव में भी शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत की गई।   मेधावी छात्रों को दिया गया प्रमाण पत्र कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, स्वागत गीत और नृत्य के साथ की गई। इस आयोजन के दौरान, उप श्रमायुक्त, प्रयागराज ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को तुलसी का पौधा देकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।



नव छात्रों को बांटे गए शैक्षिक किट
इसके अलावा, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नवप्रवेशित कक्षा-6 और कक्षा-9 के विद्यार्थियों को शैक्षिक किट वितरित की गई। कार्यक्रम में अतिथियों ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया। छात्रों ने इस शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए अपने हाथ की छाप लगाई।   अटल आवासीय विद्यालय के प्रचार-प्रसार का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत दूरदर्शी नीतियों की घोषणा की है। उन्होंने निर्देश दिया कि जून से जुलाई के बीच शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ किया जाए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालयों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और प्रदेश के सभी जनपदों में नए विद्यालयों के निर्माण की घोषणा की। इस पहल के तहत, प्रदेश भर में अटल आवासीय विद्यालयों का विस्तार किया जाएगा।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया, उप जिलाधिकारी कोरांव आकांक्षा सिंह, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह, उप श्रम आयुक्त राजेश मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त डॉ. संजय कुमार लाल और अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। अटल आवासीय विद्यालय, बेलहट, कोरांव, प्रयागराज के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्रा और विद्यालय के शिक्षकगण भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में चयनित छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को दिया आशीर्वाद
इस दौरान,मुख्य अतिथि ने अटल आवासीय विद्यालय बेलहट, कोरांव प्रयागराज में छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। कार्यक्रम के अंत में, उप श्रमायुक्त, प्रयागराज ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद के गुर्गों का आतंक : खुद को माफिया का रिश्तेदार बताकर फौजी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, मुकदमा दर्ज

Also Read