Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बन रहे विशेष प्रवेश मार्ग, देवलोक की अनुभूति कराएंगे 30 पौराणिक तोरण द्वार

UPT | पौराणिक तोरण द्वार

Jan 07, 2025 17:53

पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ नगर में तैयार है। इस बार भक्तों का स्वागत कुछ खास अंदाज में होने वाला है। महाकुम्भ नगर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं का अभिनंदन समुद्र मंथन के 14 रत्न करेंगे।

Short Highlights
  • श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तीर्थराज प्रयागराज तैयार
  • श्रद्धालुओं का अभिनंदन समुद्र मंथन के 14 रत्न करेंगे
  • महाकुम्भ में बनाए जा रहे 30 पौराणिक तोरण द्वार
Prayagraj News : पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ नगर में तैयार है। इस बार भक्तों का स्वागत कुछ खास अंदाज में होने वाला है। महाकुम्भ नगर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं का अभिनंदन समुद्र मंथन के 14 रत्न करेंगे। इसके बाद विशाल शिव शम्भु का डमरू, कच्छप, समुद्र मंथन और नंदी द्वार भी श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे। इन सबका उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक दिव्य और पौराणिक अनुभव देना है। इस बार महाकुम्भ में 30 पौराणिक तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं, जो श्रद्धालुओं को देवलोक का अनुभव कराएंगे।

तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ को पहले के सभी कुम्भों से ज्यादा दिव्य और भव्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत, विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को एक अलग ही अनुभव हो। प्रदेशभर से आए कारीगरों ने पूरी मेहनत और उत्साह के साथ इन पौराणिक तोरण द्वारों का निर्माण किया है। इन तैयारियों से महाकुम्भ की आभा और अधिक भव्य होगी, और श्रद्धालुओं को एक अलौकिक और आध्यात्मिक दुनिया का अहसास होगा।


14 रत्नों से होगा स्वागत
महाकुम्भनगर में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए कई मनोहारी दृश्य तैयार किए गए हैं, जो उन्हें दिव्यता का अहसास कराएंगे। मेला क्षेत्र में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं का स्वागत 14 पौराणिक रत्नों से होगा, जिनमें ऐरावत, कामधेनु गाय, घोड़ा, कौस्तुभ मणि, कल्पवृक्ष, रंभा अप्सरा, महालक्ष्मी, चंद्रमा, शारंग धनुष, शंख, धन्वंतरि और अमृत शामिल हैं। इसके बाद, श्रद्धालुओं को नंदी द्वार और भोले भंडारी का विशाल डमरू दिखेगा, जिसकी लंबाई 100 फीट और ऊंचाई 50 फीट से अधिक है। इस विशाल डमरू को बनाने में कई कारीगरों ने मेहनत की है। इसके अलावा, समुद्र मंथन और कच्छप द्वार सहित 30 विशेष तोरण द्वार श्रद्धालुओं को पौराणिकता की अनोखी अनुभूति देंगे।

कुंभ का पूरा क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर
सरकार का मानना है कि महाकुम्भ को इस तरह से सजाया और संवारा जाए कि वह पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण बनकर उभरे। प्रयागराज की ओर बढ़ते ही लोगों को यहां की दिव्यता का एहसास होने लगेगा। महाकुम्भनगर का पूरा क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा और मंत्रों के जाप से गुंजायमान होने लगा है। यहां की महिमा ऐसी है कि पहुंचने के बाद लोग इसी पॉजिटिव एनर्जी में रच बस जाएं।

Also Read