महाकुंभ 2025 : परिवहन निगम कमांड सेंटर से 24 घंटे मिलेगी सहायता, टोल फ्री नंबर भी जारी

UPT | महाकुंभ 2025

Jan 07, 2025 20:05

महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारी में प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अहम कदम उठाया है...

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारी में प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अहम कदम उठाया है। 13 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले मुख्य स्नान से पहले, परिवहन निगम ने इलेक्ट्रिक बसों की सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इन बसों के माध्यम से श्रद्धालु महाकुंभ क्षेत्र में पहुंच सकेंगे। इसके अलावा, परिवहन निगम 7,000 ग्रामीण बसें और 350 शटल बसों का संचालन करेगा, ताकि श्रद्धालुओं को सहजता से यात्रा की सुविधा मिल सके। 

महाकुंभ में स्थापित होंगे 8 अस्थाई बस स्टेशन
महाकुंभ के मुख्य स्नान की अवधि के दौरान, प्रयागराज के नजदीकी जिलों से आने वाली बसें आउटर मेला क्षेत्र में स्थित 8 अस्थायी बस स्टेशनों से संचालित की जाएंगी। इन बस स्टेशनों से श्रद्धालु अपनी यात्रा को आसानी से जारी रख सकेंगे। परिवहन मंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था को सरल और सुगम बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। 



24x7 कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित
महाकुंभ मेला में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर परिवहन विभाग ने एक कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की है। इस सेंटर का उद्देश्य श्रद्धालुओं को महत्वपूर्ण जानकारी और सहायता प्रदान करना है। मुख्यालय स्तर से 24X7 सहायता उपलब्ध होगी, ताकि किसी भी स्थिति में बस के चालक, परिचालक या यात्री को तत्काल मदद मिल सके। 

हर दो घंटे में मिलेगी यातायात की जानकारी
कंट्रोल रूम झूसी, प्रयागराज से समन्वय स्थापित करते हुए, प्रत्येक 2 घंटे के अंतराल पर स्थिति की जानकारी उच्च प्रबंधन तक पहुंचाई जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कंट्रोल सेंटर को सक्रिय और सजग रहने का निर्देश दिया है। 

सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी
यात्रियों को सहायता प्रदान करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802877 और व्हाट्सएप नंबर 9415049606 भी उपलब्ध कराया गया है। श्रद्धालु इन नंबरों पर संपर्क कर यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस व्यवस्था के तहत, यात्रियों को जितनी जल्दी संभव हो सके, सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में आरपीएफ के समक्ष चुनौतियां : 5000 जवान तैनात किए, हर स्तर पर तैयारी पूरी, जवानों को विनम्र व्यवहार के निर्देश

Also Read