फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक दीपक पटेल ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं और संगठन के रणनीतिकारों को दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त किया...
Nov 24, 2024 18:52
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक दीपक पटेल ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं और संगठन के रणनीतिकारों को दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त किया...
Prayagraj News : फूलपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के साथ जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं और संगठन के रणनीतिकारों को दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त किया, क्योंकि उनका मानना है कि उनकी नीतियां जनता को काफी पसंद आईं और इस जीत का यही परिणाम है। दीपक पटेल ने यह भी कहा कि उनकी जीत 2027 के विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल जैसी थी और अब वह पार्टी और जनता द्वारा दी गई उम्मीदों को पूरा करेंगे।
फूलपुर के विकास का किया वादा
चुनाव जीतने के बाद दीपक पटेल ने क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जिस उम्मीद से टिकट दिया था और जनता ने वोट दिया, अब वह उस उम्मीद को पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और इस सरकार के अंतर्गत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को और तेज किया जाएगा। वह बाढ़ और सिंचाई की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे और इन समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे।
क्षेत्र की समस्याओं का किया विश्लेषण
दीपक पटेल ने यह भी बताया कि उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं का विश्लेषण किया है, खासकर बाढ़ और सिंचाई के मुद्दों पर काम शुरू किया जाएगा। वह मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बना रहे हैं ताकि एक रोड मैप तैयार किया जा सके। उनकी प्राथमिकता कछारी इलाकों को बाढ़ से बचाना है। साथ ही, दीपक पटेल ने कहा कि इस जीत का श्रेय जनता की एकजुटता और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को जाता है। वह हर समस्या का समाधान करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
पीडीए गठबंधन को बताया हवा-हवाई
दीपक पटेल ने पीडीए गठबंधन को नकारते हुए कहा कि उनका गठबंधन सिर्फ हवा-हवाई था और उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि समाज में एकजुटता जरूरी है, क्योंकि जब समाज में दो फाड़ होते हैं तो विकास में रुकावट आती है। दीपक पटेल ने कहा कि जब समाज एकजुट रहेगा, तो विकास की गति तेज होगी। लोगों ने इस बात को समझा और एकजुट होकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़े।
किसी के साथ नहीं होगा कोई भेदभाव- दीपक पटेल
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में अब संतुलित विकास होगा और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। चुनाव से पहले भी क्षेत्र में कई विकास कार्य तेजी से चल रहे थे, लेकिन अब इन कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। नए प्रोजेक्ट लाने की योजना बनाई जा रही है और फिलहाल महाकुंभ के तहत कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनसे क्षेत्र के लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। दीपक पटेल ने आम जनता को भरोसा दिलाया कि जब भी किसी को जरूरत होगी, वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
कौन हैं दीपक पटेल
दीपक पटेल, जो अब फूलपुर विधानसभा में दूसरी बार बैठने जा रहे हैं, पहले 2012 में बसपा के टिकट पर करछना से विधायक चुने गए थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी वह बसपा के उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के साथ बसपा ने उन्हें और उनकी मां को पार्टी से बाहर निकाल दिया। 2018 में दीपक पटेल और उनका परिवार भाजपा में शामिल हो गया और 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी मां केशरी देवी पटेल ने फूलपुर से जीत हासिल की। 2022 में दीपक पटेल ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगा, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें- फूलपुर में सपा को दी करारी शिकस्त : जानें कौन हैं दीपक पटेल, डिप्टी सीएम के माने जाते हैं करीबी