Prayagraj News : पोस्टमार्टम हाउस में शवों का अंबार, गर्मी से मरने वालों की संख्या 80 के पार पहुंची 

UPT | अपनों के शवों के पोस्टमार्टम के इंतजार में खड़े लोग।

Jun 19, 2024 14:00

प्रयागराज में इन दिनों आसमान से बरस रही आग के बीच मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के मोर्चरी में मंगलवार को शवों का अंबार लगा रहा। यहां लगे दो डीप...

Short Highlights
  • गर्मी के कारण शवों से भयंकर बदबू आने लगी है, डॉक्टर तक बेहोश हो रहे हैं।
  • अपनों की लाशें ढूंढने में घंटों लग रहे, एक के ऊपर एक शवों को रखने से दिक्कत। 
Prayagraj News : प्रयागराज में इन दिनों आसमान से बरस रही आग के बीच मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के मोर्चरी में मंगलवार को शवों का अंबार लगा रहा। यहां लगे दो डीप फ्रीजर भर जाने के बाद हॉल में एक के ऊपर एक शवों को रखवाया गया। कल शाम साढ़े सात बजे तक 36 शवों का पोस्टमार्टम हो सका था। करीब 50 शवों की बारी ही नहीं आ सकी। आज उन शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। लेकिन, लगता नहीं कि आज भी सभी का पोस्टमार्टम हो पायेगा या नहीं।

शव ढूंढने में रिश्तेदारों को घंटों लग रहे 
मंगलवार को तापमान में भले ही गिरावट रही हो, लेकिन जिले में मौतों की संख्या कम नहीं हुई थी। पोस्टमार्टम हाउस में इस कदर शवों के ढेर लगे कि परिजनों को अपनों के शवों को पहचानना मुश्किल हो गया। शवों की संख्या ज्यादा होने की वजह से यहां के दोनों डीप फ्रीजर भर गए। परिजनों को अपने रिश्तेदारों के शव ढूढने में घंटों लग जा रहे हैं। एक के ऊपर एक रखे गए शवों में ढूंढना मुश्किल हो रहा है।

गर्मी के कारण शवों से आने लगी बदबू
गर्मी की वजह से शवों से इतनी तेज बदबू आने लगी कि वहां पर लोगों का खड़ा होना मुश्किल हो गया। अंदर लगे एसी भी काम नहीं कर रहे हैं। इस वजह से कर्मियों व चिकित्सकों को पोस्टमार्टम करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कल पोस्टमार्टम करते वक्त बदबू के कारण चिकित्सकों को भी चक्कर आ गया था।

Also Read