उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा-2024 : मेधावी छात्र-छात्राओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित

UPT | सम्मानित छात्र-छात्राएं

Jun 29, 2024 18:48

प्रतापगढ़ राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को लोकभवन लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने...

Short Highlights
  • 9 राज्य स्तरीय एवं 18 जनपद स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
  • लक्ष्य निर्धारित करके कठोर परिश्रम करें और जीवन में सफल होगें- विधायक सदर, प्रतापगढ़
  • कठोर परिश्रम करके सफलता हासिल कर अधिकारी बने और जिले का नाम रोशन करें- डीएम, प्रतापगढ़
Pratapgarh news : प्रतापगढ़ राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को लोकभवन लखनऊ में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर एक लाख रूपये का चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रतापगढ़ के राजकीय इण्टर कालेज में किया गया। इस दौरान विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, मेधावी छात्र-छात्राएं, प्रधानाचार्यो और अध्यापक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित 
लोकभवन लखनऊ में जनपद के 4 राज्य स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं को अभिषेक तिवारी (हाईस्कूल), संध्या यादव (हाईस्कूल), अर्पित तिवारी (हाईस्कूल) एवं रितू सिंह (इण्टर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1-1 लाख रूपये का चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। राज्य स्तरीय मेधावी छात्र एवं छात्राओं को रूपये 1 लाख डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजा गया। जनपद स्तरीय छात्र एवं छात्राओं को रूपये 21 हजार डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजा गया है। कार्यक्रम का संचालन संतोष मिश्रा ने किया। 

प्रतापगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज में भी किया गया सम्मानित
राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण राज्य स्तरीय एवं जनपद स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सम्पन्न हुआ। राजकीय इण्टर कालेज में मेधावी छात्र, छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में 5 राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों पारूल सरोज (हाईस्कूल), आराध्या (हाईस्कूल), श्रेया विश्वकर्मा (इण्टर), शाश्वत सिंह (इण्टर) और सुहानी दुबे (इण्टर) को उपस्थित अतिथियों ने 1-1 लाख रूपये का डेमो चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा चांदी का सिक्का प्रदान किया। इसी प्रकार 18 जनपद स्तरीय मेधावी छात्र एवं छात्राओं आस्था शुक्ला (हाईस्कूल), ईशान शुक्ला (हाईस्कूल), मधुर (हाईस्कूल), मांशी वर्मा (हाईस्कूल), मो शहबाज (हाईस्कूल), अविका केसरवानी (हाईस्कूल), प्रियाशु यादव (हाईस्कूल), अरूण कुमार (हाईस्कूल), काजल यादव (हाईस्कूल), सौरभ शर्मा (हाईस्कूल), खुशी शुक्ला (इण्टर), वन्दिता यादव (इण्टर), रजनीश मौर्या (इण्टर), विवेक सिंह (इण्टर), आयूषी मौर्या (इण्टर), कशिश गुप्ता (इण्टर), प्रिंसी पाल (इण्टर) एवं जिया ओझा (इण्टर) को उपस्थित अतिथियों द्वारा 21-21 हजार का डेमो चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं चांदी का सिक्का प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

मेधावी छात्र-छात्राओं को दी बधाई 
इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि यह सब आपके परिश्रम का फल है। आप लोगों ने जनपद और राज्य में उत्कृष्ट स्थान पाकर जनपद और प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह हम सब लोगों के लिये गर्व की बात है। कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। आगे बढ़ने के लिये आप लक्ष्य निर्धारित करके कठोर परिश्रम करें और जीवन में सफल होगें। विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने कहा कि हम सबके जीवन में शिक्षा की बहुत अहमियत है। शिक्षा से ही हमें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का पता चलता है। उन्होने कहा कि आप लोग इसी प्रकार आगे भी मेहनत से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें एवं अपने परिवार व जनपद का नाम रोशन करें।
 
परिश्रम से पढ़ाई करते रहें, कोई भी परीक्षा असम्भव नहीं है
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि कठोर परिश्रम के माध्यम से सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होने सभी मेधावी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रतापगढ़ जनपद से कई अधिकारी बने है, आप लोग भी परिश्रम करके अधिकारी बने एवं जिले का नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि दृढ़ इच्छा और पूर्ण समर्पण के साथ तैयारी करें लक्ष्य जरूर प्राप्त होगा। आप लोग इसी प्रकार आगे भी परिश्रम के साथ पढ़ाई करते रहे कोई भी परीक्षा असम्भव नहीं है। 

यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कुलश्रेष्ठ तिवारी सहित डा राकेश शुक्ला, राघवेन्द्र पाण्डेय, अनुपम ओझा, स्कन्ध नारायण तिवारी, डा मोहम्मद अनीस, नसरत अली, राजकुमार सिंह, एआरपी धर्मेन्द्र ओझा, अशोक मौर्य, रंजन प्रताप सिंह, कौशल पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, तीर्थराज सिंह, बृजेश मिश्रा, रमेश सिंह, गयासुद्दीन, अशोक श्रीवास्तव, सुधीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Also Read